akshay kumar name changed story connection with kumar gaurav know actor real name

Akshay Kumar Real Name: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ 12 जुलाई को रिलीज हुई है. फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. ‘सरफिरा’ ने तीन दिनों में अब तक 9.73 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसी बीच अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें एक्टर ने अपने नाम बदलने के पीछे की कहानी भी बताई है. बता दें कि यह अक्षय कुमार का असली नाम नहीं है.
राजीव भाटिया है अक्षय का असली नाम
अक्षय कुमार के असली नाम से आप शायद ही वाकिफ हो. अक्षय कुमार ने अपना नाम और सरनेम दोनों ही बदला था. अक्षय का असली नाम राजीव भाटिया है. उनके पिता का नाम हरिओम भाटिया था. जबकि उनकी मां का नाम अरुणा भाटिया था. अक्षय ने बॉलीवुड से जुड़ने के बाद अपने नाम में बदलाव कर लिया था.
अक्षय ने सुनाई नाम बदलने के पीछे की कहानी
अक्षय कुमार ने हाल ही में Galatta Plus को एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने नाम बदलने के पीछे का किस्सा सुनाया. उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने नाम बदलने का फैसला लिया था तब उनके पिता ने पूछा था कि उन्हें क्या परेशानी है.
अक्षय कुमार से इंटरव्यू के दौरान उनकी फिल्म ‘आज’ को लेकर सवाल किया गया. इसके बाद एक्टर कहा कि, ‘क्या आप जानते हैं कि फिल्म में कुमार गौरव का नाम क्या था? अक्षय! इसी तरह मेरा नाम पड़ा. बहुत से लोग यह नहीं जानते कि मेरा असली नाम राजीव है और शूटिंग के दौरान मैंने यूं ही पूछा कि फिल्म में हीरो का नाम क्या है, तो उन्होंने कहा अक्षय, मैंने उनसे कहा- मैं अपना नाम अक्षय ही रखना चाहता हूं.’ फिर राजीव भाटिया इस तरह से अक्षय कुमार बन गए.
अक्षय ने आगे बताया कि, ‘वैसे राजीव भी अच्छा नाम है. उस समय राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, लेकिन मैंने बस यूं ही बदल लिया था. ऐसा नहीं है कि किसी पंडित या फिर किसी और के कहने पर मैंने अपना नाम बदला. जब मेरे पिता ने मुझसे इस बारे में पूछा तो मैंने कहा, मेरी पहली फिल्म में हीरो का नाम अक्षय था, इसलिए मैं भी अपना नाम यही रखूंगा.’
संजय दत्त के जीजा से खास कनेक्शन
बता दें कि फिल्म ‘आज’ साल 1987 में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय कुमार ने सिर्फ कुछ सेकेंड्स का रोल किया था. इसके लीड एक्टर कुमार गौरव थे जो कि बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त के जीजा हैं. ‘आज’ में कुमार के कैरेक्टर ‘अक्षय’ और कुमार के नाम की मदद से अक्षय ने अपना नाम बदल लिया.