Indian Cricket team face ICC bad management During T20 World Cup 2024 cold food and police checking BCCI hire personal chef

ICC Bad Management For Indian Team: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता. चैंपियन टीम इंडिया 04 जुलाई को बारबाडोस से घर पहुंची, जिसके बाद मेन ब्लू ने पीएम मोदी से मुलाकात की और फिर मुंबई पहुंच कर ऐतिहासिक विक्ट्री परेड में हिस्सा लिया, लेकिन इन सबके बीच सामने आई रिपोर्ट चौंका देने वाली है, रिपोर्ट में बताया गया कि टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया को ठंडा खाना परोसा गया. यही नहीं, एक जगह तो पुलिस ने भारतीय खिलाड़ियों की तलाशी भी ली. तो आइए समझते हैं पूरा मामला.
‘लल्लनटॉप’ में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि इंडिया टुडे से जुड़े विक्रांत गुप्ता ने बदइंतजामी के बारे में बताया. रिपोर्ट में कहा गया कि टी20 वर्ल्ड कप में आईसीसी ने खराब इंतज़ाम किए थे. टूर्नामेंट में प्रेक्टिस मैच में भारतीय खिलाड़ियों को ठंडा खाना परोसा गया. खाने में मिलने वाला सैंडविच और चिकन ठंडा था. इस घटना के बाद बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए ताज़े खाने का इंतजाम किया.
आईसीसी की तरफ से मिला खराब जवाब
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि भारतीय टीम ने जब ठंडे खाने की शिकायत आईसीसी से की तो उनकी तरफ से जवाब में कहा गया कि हमारे यही पैरामीटर्स हैं और हम सभी को इसी तरह से चीज़ें प्रोवाइड कर रहे हैं. फिर बीसीसीआई ने खुद के खर्चे पर टीम के लिए शेफ रखा.
पुलिस ने ली टीम इंडिया की तलाशी
फ्लोरिडा में पुलिस ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तलाशी ली. भारतीय टीम को ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलना था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसी मैच की सुबह फ्लोरिडा की पुलिस आई और उन्होंने खिलाड़ियों की तलाशी ली. इसके अलावा पुलिस ने कहा कि खिलाड़ियों के सामान की तलाशी भी होगी. खिलाड़ियों ने इस पर आपत्ति भी जताई, लेकिन टीम अड़ी रही. इस घटना से टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें…