Uttar Pradesh Weather Update: यूपी में बारिश का आरेंज अलर्ट… अगले 24 घंटे में इन जिलों में खूब बरसेंगे बादल | Orange alert issued by Meteorological Department for heavy rainfall in Uttar Pradesh rain in lucknow agra weather stwat


उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. पिछले 24 घंटों में लखनऊ, बाराबंकी, झांसी, बस्ती, संतकबीर, फिरोजाबाद के साथ और भी कई जिलों में भारी बारिश हुई है. साथ ही इन जिलों में तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग ने आज राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताते हुए, ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि, तेज बारिश के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग ने 5 और 6 जुलाई को यूपी के कई जिलों में तेज तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है. इनमें शाहजहांपुर, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, श्रावस्ती के साथ, और भी कई जिले शामिल हैं.
अगले पांच दिनों का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अलग-अलग भागों में अगले पांच दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इन दिनों न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
राजधानी में कैसा रहेगा मौसम?
अगले 7 दिनों के दौरान लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. 5, 6 और 7 जुलाई को गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, 8 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है.
पूर्वांचल में भारी बारिश
गोरखपुर और पूर्वांचल के इलाके में भी अगले तीन दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. यहां तापमान गिरकर 27 डिग्री तक आ सकता है.
इसके अलावा मथुरा और आगरा के आसपास के इलाकों में 6 जुलाई को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. हालांकि, 7 और 8 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है.