विश्व

population of Muslims increase and hindu decrease by 2050 see data

Hindu-Muslim Population: दुनियाभर में मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ रही है, प्यू रिसर्च ने साल 2010 से लेकर 2050 के बीच विश्व जनसंख्या में बड़े धार्मिक बदलाव का दावा किया है. प्यू रिसर्च के मुताबिक, प्रजनन दर और धर्म परिवर्तन की वजह से ये बदलाव नजर आएंगे. अगले चार दशकों तक ईसाई सबसे बड़ा धार्मिक समूह बना रहेगा, लेकिन इस्लाम सबसे तेजी से जनसंख्या वृद्धि करेगा. यह ऐसे ही जारी रहा तो साल 2050 तक मुसलमानों की संख्या ईसाइयों के बराबर हो जाएगी. 

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साल 2050 तक हिंदू बहुसंख्यक तो रहेंगे, लेकिन आने वाले समय में सबसे अधिक मुसलमान भारत में ही निवास करेंगे. मौजूदा समय में इंडोनेशिया सबसे बड़ी इस्लामिक कंट्री है, जहां पर भारत और अन्य तमाम देशों के मुकाबले सबसे अधिक मुसलमान रहते हैं. लेकिन आने वाले समय में यह आंकड़ा बदलने वाला है.

प्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2010 से 2050 के बीच सबसे अधिक तेजी से मुसलमानों की संख्या में वृद्धि होगी. 2010 के मुकाबले 2050 में मुसलमानों की संख्या 73 फीसदी बढ़ सकती है. दूसरी तरफ हिंदुओं की संख्या महज 34 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. हिंदुओं से अधिक 35 फीसदी क्रिश्चियन धर्म मानने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

हिंदुओं और मुस्लिमों की आबादी में वृद्धि
दरअसल, 2010 में पूरी दुनिया की आबादी 6.9 बिलियन होने का अनुमान जताया गया था, जो साल 2050 तक 9.3 बिलियन पर पहुंच सकती है. यानी 2010 के मुकाबले 2050 में दुनिया की कुल आबादी 35 फीसदी बढ़ जाएगी. दूसरी तरफ दुनिया में साल 2010 में मुसलमानों की आबादी 1 अरब 60 करोड़ के करीब थी, जो साल 2050 में बढ़कर 2 अरब 76 करोड़ से अधिक हो सकती है. इस तरह से अगले कुछ सालों में मुसलमानों की आबादी 1 अरब 16 करोड़ से अधिक बड़ जाएगी. 

दुनिया में 7 फीसदी बढ़ेंगे मुस्लिम, हिंदुओं की संख्या होगी कम
दुनिया भर में हिंदू आबादी की बात करें तो साल 2010 में 1 अरब 3 करोड़ के करीब थी, जो साल 2050 तक बढ़कर 1 अरब 38 करोड़ के करीब ही हो पाएगी. ऐसे में हिंदुओं की आबादी आने वाले समय में 35 करोड़ के करीब बढ़ने वाले है. अगर इसको दुनिया की आबादी में हिस्सेदारी के लिहाज से बात करें तो साल 2010 में कुल 23.2 फीसदी मुस्लिम थे जो साल 2050 में बढ़कर 29.7 फीसदी हो सकते हैं. दूसरी तरफ साल 2010 में दुनिया भर में हिंदू 15 प्रतिशत थे, जिनकी आबादी 0.1 फीसदी कम होने वाली है. ऐसे में साल 2050 तक हिंदुओं की आबादी 14.9 फीसदी रह जाएगी.   

यह भी पढ़ेंः World Strongest Currency: दुनिया में किस मुस्लिम देश की करेंसी सबसे मजबूत, जानकर हो जाएंगे हैरान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button