खेल

afghanistan captain rashid khan says ready to challenge india t20 world cup super 8 ind vs afg

T20 World Cup 2024: भारत और अफगानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के ग्रुप 1 में रखा गया है. दोनों टीमों की भिड़ंत 20 जून को होनी है. इस बीच अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने भारतीय टीम की चुनौती पर बयान दिया है. बता दें कि हाल ही में अफगानिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ 104 रन के विशाल अंतर से हार झेलनी पड़ी है. फिर भी राशिद ने उम्मीद जताई है कि उनकी सेना सुपर-8 स्टेज के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने विशेष रूप से नूर अहमद की गेंदबाजी की तारीफ की.

राशिद खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद कहा, “उन्होंने पावरप्ले ओवरों में ही 90 रन बना दिए थे, ऐसे में वापसी कर पाना मुश्किल हो जाता है. हमने फिर भी मिडिल ओवरों में अच्छा किया. यह खेल रणनीतियों से चलता है और उम्मीद है कि दोबार इतना खराब प्रदर्शन नहीं करेंगे. उन्होंने हार से सबक लिया है, जैसे फील्डिंग, मिडिल ओवरों में गेंदबाजी और नूर अहमद का स्पेल.” राशिद ने नूर की इसलिए तारीफ की है क्योंकि उन्होंने ऐसे समय में 4 ओवर में मात्र 20 रन दिए, जब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज सबकी जमकर धुनाई कर रहे थे.

अच्छा हुआ अब हार मिली

राशिद खान ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि टीम भारत को चुनौती देने के लिए कमर कस चुकी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ हार से उन्हें काफी सबक सीखने को मिले और उनसे सबक लेकर टीम सुपर-8 में अच्छा करके दिखाएगी. राशिद ने कहा कि टीम का पहला टारगेट सुपर-8 में पहुंचना था, जिसमें वो सफल रहे हैं. उन्होंने बताया कि टीम के लिए बढ़िया रहा कि अफगानिस्तान को इस समय हार मिली है क्योंकि अगर यही हार किसी नॉकआउट मुकाबले में आई होती तो उसके परिणाम अलग हो सकते थे.

यह भी पढ़ें:

YUVRAJ SINGH BIOPIC: युवराज सिंह पर बनेगी फिल्म! पिता योगराज का बयान सामने आया; बताया कैसी रहेगी कहानी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button