T20 World Cup 2024 Match Fixing Uganda play get calls from many phone number former kenya player try

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप मैच खत्म हो चुके हैं. अब बुधवार से सुपर 8 मुकाबलों का आगाज होगा. भारत का पहला मैच अफगानिस्तान से होगा. इस बीच टी20 विश्व कप से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर आयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप मैचों के दौरान मैच फीक्सिंग की कोशिश की गई. इसके लिए युगांडा के एक खिलाड़ी के पास कई बार कॉल आए. हालांकि अच्छी बात यह रही कि उस खिलाड़ी ने इसकी शिकायत तुरंत आईसीसी ने कर दी.
पीटीआई की एक खबर के मुताबिक टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप मैचों के दौरान युगांडा के एक खिलाड़ी से मैच फिक्सिंग के लिए सम्पर्क किया गया. मैच फिक्सिंग के लिए केन्या के एक खिलाड़ी ने कई अलग-अलग नंबरों से उसे कॉल किया. अहम बात यह है कि युगांडा के खिलाड़ी ने इसकी शिकायत आईसीसी से कर दी. आईसीसी ने मैच फिक्सिंग से जुड़े अपराध को लेकर कई तरह के सख्त नियम बनाए हैं. इसके लिए एंटी करप्शन प्रोटोकॉल भी बनाया गया है.
आईसीसी से जुड़े एक सोर्स ने कहा, ”इसमें आश्चर्यचकित होने वाली बात नहीं है कि युगांडा के प्लेयर से मैच फिक्सिंग को लेकर सम्पर्क किया गया. बड़ी टीमों के मुकाबले एसोसिएट नेशन की टीमों को टारगेट करना आसान होता है.”
युगांडा ने टी20 विश्व कप 2024 में जीता एक मैच –
युगांडा ने टी20 विश्व कप 2024 के दौरान कुल 4 ग्रुप मैच खेले. इस दौरान टीम ने 1 मैच जीता और 3 में हार का सामना किया. युगांडा के पास सिर्फ 2 पॉइंट्स थे. इस वजह से वह एलिमिनेट हो गई. युगांडा ने पीएनजी के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
मैच फिक्सिंग की वजह से कई क्रिकेटर्स हो चुके हैं बैन –
क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का पुराना इतिहास रहा है. लेकिन इसको लेकर अब आईसीसी काफी सख्त है. मैच फिक्सिंग की वजह से कुछ खिलाड़ियों पर प्रतिबंध भी लग चुका है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलीम मलिक पर बैन लग चुका है. भारत के पू्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय शर्मा का नाम भी मैच फिक्सिंग से जुड़े मामले में आ चुका है.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज़ का तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतना तय! यह संयोग उड़ा देगा बाकी टीमों की नींद