मनोरंजन

taylor swift live concert in Murrayfield Stadium Edinburgh Scotland literally shaked earth

Taylor Swift Live Concert: अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट ने हाल ही में स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में लाइव परफॉर्मेंस दी थी. उनके सिंगिंग कंसर्ट में फैंस का ऐसा तांता लगा और लोग इतना झूमे-नाचे की धरती हिल गई. कंसर्ट की लोकेशन से 4 मील दूर तक भूकंप मापा गया.

सीएनएन की रिपोर्ट में लिखा है कि जूलॉजिकल एक्सपर्ट्स के डाटा से पता चला है कि टेलर स्विफ्ट की पिछले हफ्ते हुई परफॉर्मेंस इतने लोगों ने देखी कि सचमुच धरती हिल गई. ब्रिटिश जूलॉजिकल सर्वे की मानें को मुर्रेफील्ड स्टेडियम से लगभग चार मील की दूरी पर भूकंप की रीडिंग देखी गई.

तीनों रातों की परफॉर्मेंस में आया भूकंप
बता दें कि सिंगर टेलर स्विफ्ट ने अपने एरास टूर के दौरान एडिनबर्ग में तीन दिन लाइव परफॉर्मेंस दी थी. बीजीएस ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा- तीनों शो के दौरान तीनों गानों रेडी फॉर इट?, ‘क्रुएल समर’ और ‘शैम्पेन प्रॉब्लम्स’ की परफॉर्मेंस के दौरान सबसे ज्यादा हलचल महसूस की गई.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब टेलर स्विफ्ट की परफॉर्मेंस की वजह से भूकंप जैसी स्थिति महसूस की गई हो. बीबीसी के मुताबिक, पिछले साल जुलाई में सिएटल में टेलर स्विफ्ट के संगीत कार्यक्रम के दौरान 2.3 तीव्रता के भूकंप के बराबर भूकंपीय स्थिति महसूस की गई थी.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कंसर्ट बना
टेलर स्विफ्ट का एराज टूर 21 महीनों में 22 देशों और 152 तारीखों में पूरा होगा. टेलर स्विफ्ट ने आठ महीनों में 1 बिलियन से ज्यादा की कमाई करते हुए अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कॉन्सर्ट टूर का रिकॉर्ड बना लिया है. वहीं एल्टन जॉन का फेयरवेल येलो ब्रिक रोड टूर जिसने 5 सालों में 939 मिलियन डॉलर कमाए थे. ये दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टूर रहा है.

यूके में होंगे 15 शो
टेलर स्विफ्ट एक अमेरिकी सिंगर हैं जिनके यूके में टोटल 15 शो होने हैं. इनमें से स्कॉटलैंड में उनके तीन कंसर्ट, लिवरपूल, इंग्लैंड में तीन रातें, कार्डिफ़, वेल्स में एक रात और जून और अगस्त में लंदन के वेम्बली स्टेडियम में आठ शो शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: ‘हिलाना-डुलाना बहुत हो गया…’ जब डांस स्टाइल ‘ट्वर्किंग’ पर भड़की थीं किरण खेर! करण-मलाइका को बोल दिया था ‘अंग्रेजों की औलाद’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button