मनोरंजन

Padmini Actress Birth Anniversary Struggle story Movies Fight with Vyjayanthimala unknown facts

Padmini Actress Birth Anniversary: भारतीय सिनेमा में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रहीं जो कम वक्त के लिए आईं लेकिन उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया. उनमें से एक एक्ट्रेस पद्मिनी भी रहीं जो एक्टिंग के साथ डांस में भी माहिर थीं. उनकी खूबसूरती के किस्से खूब रहे हैं और बताया जाता है कि उनसे कई एक्ट्रेसेस चिढ़ती भी थीं जिनमें से एक वैजंतीमाला भी थीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरतनाट्यम की एक्सपर्ट पद्मिनी जब डांस करती थीं तो चारों ओर तालियां बजने लगती थीं. एक्ट्रेस पद्मिनी के बारे में कई किस्से मशहूर हैं जिनके बारे में लोगों को जानना चाहिए क्योंकि उनकी दूसरी एक्ट्रेसेस से कैट फाइट रहती थी.

कौन थीं एक्ट्रेस पद्मिनी?

12 जून 1932 के तमिलनाडु के त्रिवेंदरम में पद्मिनी रामचंद्रन का जन्म हुआ था. पद्मिनी मलायली फैमिली से बिलॉन्ग करती थीं. 16 साल की उम्र में पद्मिनी ने एक डांसर के तौर पर हिंदी फिल्म कल्पना (1948) से करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस पद्मिनी का फिल्मी करियर लगभग 30 साल रहा है और उन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है.

50's की वो कैट फाइट जो इंडियन सिनेमा के इतिहास में है दर्ज, वैजंतीमाला को भी इस एक्ट्रेस से थी 'चिढ़

इनमें हिंदी सिनेमा और साउथ सिनेमा दोनों तरफ के बड़े से बड़े एक्टर्स का नाम शामिल है. पद्मिनी ने राज कपूर, जेमिनी गणेशन, शम्मी कपूर, एन टी रामा राव, राजेंद्र कुमार जैसे कलाकारों के साथ काम किया है. पद्मिनी ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया है.

वैजंतीमाला से चलती थी एक्ट्रेस पद्मिनी की फाइट?

पद्मिनी दिखने में काफी सुंदर थीं, डांस भी अव्वल दर्जे का करती थीं और फिल्मों में एक्टिंग लाजवाब था. लेकिन एक एक्ट्रेस थीं जिनके साथ उनकी फाइट चलती थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैजंतीमाला उस दौर में टॉप की एक्ट्रेस थीं जब पद्मिनी इंडस्ट्री में आईं. बताया जाता है कि 1984 में जो फिल्म राज तिलक आई थी तो पद्मिनी और वैजंतीमाला के बीच एक डांस कॉम्पटीशन भी हुआ था. ये भी कहा जाता है कि वैजंतीमाला पद्मिनी से चिढ़ती थीं, हालांकि दोनों ही एक्ट्रेसेस ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया.

कैसे हुई थी एक्ट्रेस पद्मिनी की मौत?

साल 1961 में पद्मिनी ने अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के फिजीशियन रामाचंद्रन से शादी की थी. पद्मिनी ने लगभग 30 साल के फिल्मी करियर के बाद अमेरिका शिफ्ट हो गईं और अपनी फैमिली पर ध्यान देने लगीं. शादी के दो साल बाद प्रेम रामाचंद्रन का जन्म हुआ. अमेरिका के न्यू जर्सी में ही पद्मिनी ने क्लासिकल डांस एकेडमी खोला और काफी सालों तक इसे चलाया. बाद में वो भआरत आ गईं और चेन्नई में रहने लगीं. 24 सितंबर 2006 को हार्ट अटैक से एक्ट्रेस पद्मिनी का निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Carry Minati: पढ़ाई में नहीं लगा मन तो दूसरों को रोस्ट करने लगे कैरी मिनाटी, आज हो रही करोड़ों में कमाई! जानें नेटवर्थ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button