Priyanka Chopra showered love on brother Siddharth Chopra and Neelam Upadhyay see photos

Priyanka Chopra Comment On Brother Photos: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा का सोशल मीडिया ढेरों पोस्ट से भरा हुआ है.
प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी समय बिताना पसंद करती हैं. इंस्टाग्राम पर अक्सर ही वे पोस्ट करती हैं. एक बार फिर से वे इंस्टाग्राम को लेकर चर्चा में है. हालांकि इस बार एक्ट्रेस ने कोई पोस्ट नहीं की है. बल्कि एक्ट्रेस ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय की तस्वीरों पर कमेंट किया है.
सिद्धार्थ-नीलम की फोटोज पर प्रियंका का कमेंट
सिद्धार्थ चोपड़ा प्रियंका के छोटे भाई हैं. सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय सगाई कर चुके हैं. हाल ही में सिद्धार्थ ने अपनी मंगेतर नीलम उपाध्याय के साथ अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की है. इन पर यूजर्स के साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट किया है. उन्होंने कमेंट में ‘एंजल्स’ लिखा है.
पहली तस्वीर में सिद्धार्थ चोपड़ा ने अपनी मंगेतर नीलम उपाध्याय की कमर पर हाथ रखा हुआ है. वहीं नीलम ने सिद्धार्थ के गले में हाथ डाला हुआ है. जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों कैमरे के समाने पोज दे रहे हैं. ये सेल्फी है जिसमें नीलम ने सिद्धार्थ के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. इन तस्वीरों को देखकर प्रियंका भी भाई और होने वाली भाभी पर प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पाई.
2 अप्रैल को हुई थी सिद्धार्थ-नीलम की सगाई
बता दें कि सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की सगाई इस साल 2 अप्रैल को हुई थी. भाई की सगाई में प्रियंका चोपड़ा ने भी शिरकत की थी. वे अपने पति और अमेरिकी गायक निक जोनस के साथ इस समारोह का हिस्सा बनी थीं. एक्ट्रेस ने इस सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. वहीं सिद्धार्थ ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीरों को पोस्ट किया था.
एक्ट्रेस है प्रियंका की होने वाली भाभी
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय भी पेशे के एक एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साउथ की फिल्मों में एक्टिंग की हैं. जबकि प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा प्रोड्यूसर हैं. जहां नीलम 30 साल की हैं तो वहीं सिद्धार्थ की उम्र 35 साल है. अब फैंस को दोनों की शादी का इंतजार है.