मनोरंजन

godzilla King Kong vs Godzilla Godzilla x Kong The New Empire top 5 godzilla films

Top 5 Godzilla Franchise Fims: साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘गॉडजिला माइनस वन’ ने दुनियाभर में शानदार कमाई की थी. 15 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फिल्म की कमाई 115.85 मिलियन डॉलर रही थी. इन दिनों यह फिल्म ओटीटी पर अपना जलवा बिखेर रही है. 

1 जून से ‘गॉडजिला माइनस वन’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. अगर आप ने भी ये फिल्म देख ली है और आप इसके दीवाने हो गए है तो फिर आपको गॉडजिला फ्रेंचाइजी की ये 5 फिल्में भी जरूर देखनी चाहिए. गॉडजिला फ्रेंचाइजी की ये 5 फिल्में भी आपको एंटरटेनमेंट का फुल डोज देगी. 

‘गॉडजिला’ (1954)


गॉडजिला फ्रेंचाइजी में अब तक ढेरों फिल्में बन चुकी हैं. ‘गॉडजिला’ नाम से आपको कई फिल्में मिल जाएगी. इसकी शुरुआत साल 1954 से हुई थी. आज से 70 साल पहले ये फिल्म जापान में बनी थी. इशिरो होंडा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. जबकि इसका बजट 1 करोड़ 46 लाख रुपए था.

‘किंग कॉन्ग वर्सेस गॉडजिला’ (King Kong vs Godzilla) 1962
गॉडजिला के 8 साल बाद साल 1962 में ‘किंग कॉन्ग वर्सेस गॉडजिला’ (King Kong vs Godzilla) ने भी शानदार परफॉर्म किया था. इस फिल्म के डायरेक्टर भी इशिरो होंडा ही थे. जापान में ये फिल्म 11 अगस्त 1962 को रिलीज हुई थी. बड़े पर्दे पर किंग कॉन्ग और गॉडजिला की टक्कर दर्शकों को पसंद आई थी.

‘गॉडजिला’ (1998)

गॉडजिला माइनस वन' ने जीत लिया है आपका दिल तो जरूर देखनी चाहिए 'गॉडजिला' की ये 5 फिल्में, एक तो है 70 साल पुरानी

1962 के बाद और पहले भी गॉडजिला की कई फिल्में आई लेकिन साल 1998 में आई फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ नोट छापे थे. रोलैंड एम्मरिच के निर्देशिन में बन इस फिल्म का बजट 125 मिलियन यूएस डॉलर था. वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 379 मिलियन यूएस डॉलर की कमाई की थी.

‘शिन गॉडजिला’ (2016)
साल 2016 में रिलीज हुई ‘शिन गॉडजिला’ ने भी दमदार प्रदर्शन किया था. खास बात यह है कि इस फिल्म ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. ये फिल्म हिडेआकि अनो और जी हिगुची डायरेक्ट की थी. 

‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ Godzilla x Kong The New Empire 
‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ Godzilla x Kong The New Empire साल 2024 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में 4759 करोड़ रुपए की कमाई की है. खास बात ये है कि यह मॉन्स्टरवर्स फ्रैंचाइजी में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. 

यह भी पढ़ें: जब रेखा के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी शख्स की पिटाई, फिर इस वजह से हो गया था दोनों का ब्रेकअप



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button