chunkey pandey reacted when fans called aditya roy kapur damad amid break up rumors with ananya pandey

Chunkey Pandey Reaction: पिछले महीने खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. खबर थी कि रूमर्ड कपल ने अपने दो साल के रिश्ता खत्म कर दिया है. वहीं हाल ही में अनन्या पांडे के पिता और एक्टर चंकी पांडे ने आदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी फोटो शेयर की जिसे देखकर फैंस आदित्य को चंकी का दामाद कहने लगे. चंकी पांडे ने अब इसपर रिएक्ट किया है.
दरअसल चंकी पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने एक समर ड्रिंक के एड के लिए साथ में काम किया है. इसी एड के सेट से चंकी ने अपनी कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं और इसमें एक फोटो में वे आदित्य के साथ पोज देते दिख रहे हैं.
फैंस ने आदित्य को कहा दामाद तो चंकी ने किया रिएक्ट
चंकी पांडे की इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा- ‘अपने दामाद के साथ, बस मजाक है पास्ता का आखिरी रास्ता.’ एक दूसरे शख्स ने लिखा- ‘ससुर और दामाद की जोड़ी.’ चंकी पांडे ने इन कमेंट्स पर अपना रिएक्शन दिया है. दरअसल एक्टर ने इन कमेंट्स को लाइक किया है.
ब्रेकअप रूमर्स के बीच साथ दिखे थे अनन्या-आदित्य!
ब्रेकअप की खबरों के बीच अनन्या पांडे और आदित्य भी एक साथ एक शॉपिंग साइट का प्रचार करते दिखे थे. इससे लोग अंदाजा लगाने लगे थे कि अनन्या और आदित्य अब भी साथ हैं.
मार्च में हो गया था अनन्या-आदित्य का ब्रेकअप
बता दें कि बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने मार्च में ही ब्रेकअप कर लिया है. एक्स कपल के एक करीबी दोस्त ने कहा था, ‘करीब एक महीने पहले उनका ब्रेकअप हो गया. वे काफी अच्छे चल रहे थे और ब्रेकअप हम सभी के लिए एक शॉक था. वे एक-दूसरे को लेकर पोलाइट हैं. अनन्या आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है, हालांकि वे हर्ट हैं और अपने नए प्यारे दोस्त के साथ समय बिता रही हैं. आदित्य भी मैच्योरिटी के साथ इस सिचुएशन से निपटने की कोशिश कर रहे हैं.’
ये भी पढ़ें: पति से तकरार के बीच केन्या लौट गई हैं दलजीत कौर? ‘गर्ल स्क्वैड’ संग फोटो शेयर कर बताई लोकेशन