टेक्नोलॉजी

POCO M6 Pro 5G smartphone with new variant 8GB RAM 256S Storage Specifications and details know here

POCO M6 Pro 5G Smartphone: पोको लवर्स के लिए कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो कि कम कीमत में कई शानदार फीचर्स रखता है. ये फोन 9 जून को लॉन्च किया गया POCO M6 Pro 5G है. इस फोन को नए वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कंपनी ने इस फोन को 8 GB रैम और 256 स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. 

कीमत की बात की जाए तो POCO के इस फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 129 डॉलर (लगभग 10,700 रुपये) है जबकि 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 149 डॉलर (लगभग 12,400 रुपये) है. इस फोन को ब्लैक, सिल्वर, और पर्पल कलर में लॉन्च किया गया है. बजट सेगमेंट में आने वाले इस फोन में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. आइए स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं. 

POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स 

डिस्प्ले: पोको के इस फोन में आपको 6.79 इंच का FHD+ IPS LCD पैनल डिस्प्ले मिलता है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही पीक ब्राइटनेस लेवल 550 निट्स का है. फोन में डीसी डिमिंग फीचर मिलने के साथ है रियर पैनल ग्लास भी मिलता है. 

प्रोसेसर और स्टोरेज: इस फोन में बेहतर परफॉरमेंस के लिए MediaTek Helio G91 Ultra चिपसेट लगा हुआ है. यह फोन 6GB और 8GB LPDDR4X रैम और128GB और 256GB स्टोरेज में आता है. फोन में हाइब्रिड स्लिम स्लॉट है, इसलिए यहां पर माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिल जाता है।

कैमरा: इस स्मार्टफोन में 108MP प्राइमरी कैमरा + 2MP सेकेंडरी कैमरा मिलता है जबकि फ्रंट में 13MP सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल किया गया है.

बैटरी: बैटरी की बात करें तो इसमें 5,030mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. 

यह भी पढ़ें:-

Free Fire Max Redeem Codes Today: 10 जून के पक्के रिडीम कोड्स, फ्री में मिलने वाले हैं ये गेमिंग आइटम्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button