UP: शुद्ध शाकाहरी रेस्टोरेंट में कढ़ाई पनीर खा रहे थे PCS अधिकारी, मुंह में आ गई हड्डी, फिर… | Amroha Haveli Restaurant PCS officer Shrish Kumar found chicken bone in Kadhai Paneer


पनीर की सब्जी में निकल आई हड्डी
किसी शाकाहारी व्यक्ति के लिए गलती से मांस खा लेना बहुत बड़ी बात हो जाती है. इस तरह की कई खबरें सामने आती हैं जहां कई बार ऑनलाईन फूड ऑर्डर एप से गलती हो जाती है और कस्टमर को वेज की जगह नॉन वेज खाना डिलिवर हो जाता है, लेकिन इस बार ये गलती एक नामचीन होटल से हुई जहां एक पीसीएस अधिकारी के कढ़ाई पनीर में हड्डी निकल आई.
ये मामला है यूपी के अमरोहा जनपद की ओद्योगिक नगरी गजरौला का जहां के एक नामचीन होटल हवेली में खाना खाते समय उत्तराखंड राज्य के सीनियर पीसीएस अधिकारी श्रीश कुमार के कढ़ाई पनीर में हड्डी निकलने से खलबली मच गयी. इस बात से गुस्साए अधिकारी ने पहले तो होटल स्टॉफ को आड़े हाथों ले लिया ओर फिर होटल के मैनेजमेंट को. इसके बाद गुस्साए अधिकारी ने प्रशासन को इस बात की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मोके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने सेम्पल कलेक्ट कर उप जिलाधिकारी चंद्रकांता की मौजूदगी में होटल को सील कर दिया.
अल्मोड़ा से दिल्ली जा रहे थे अधिकारी
दरअसल, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में तैनात राजस्व पुलिस और भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर श्रीश कुमार सीनियर पीसीएस अधिकारी हैं. इस समय वह उड़ीसा के वर्कर जिले में भटली लोकसभा के ऑब्जर्वर भी हैं. शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे श्रीश अपने बेटे हर्ष के साथ अल्मोड़ा से दिल्ली जा रहे थे. इसी बीच वह खाना खाने के लिए नामचीन होटल में रुक गए ओर वेटर को दाल मखनी और कड़ाई पनीर का ऑर्डर दिया.
होटल बंद रखने के आदेश
टेबल पर खाना आने के बाद जब श्रीश कुमार ने खाना शुरु किया तो कढ़ाई पनीर में हड्डी निकल आई, जिस बात से गुस्साए अधिकारी ने होटल कर्मचारियों को आड़े हाथों ले लिया ओर फिर इस बात की सूचना क्षेत्रीय प्रशासन को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारियों ने खाने का सैंपल लिया ओर फिर उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में होटल को सील कर दिया फिलहाल, आगे की कार्यवाही तक होटल बंद रखने के आदेश दिए गये हैं.