उत्तर प्रदेशभारत

UP Lok Sabha Chunav 2024 phase 7 Polling Today Live: UP की 13 सीटों पर वोटिंग शुरू, PM मोदी समेत इन दिग्गजों की साख दांव पर | UP lok sabha chunav 2024 phase 7 live updates polling today uttar pradesh Voting PM Modi varanasi gorakhpur

UP Lok Sabha Chunav 2024 phase 7 Polling Today Live: UP की 13 सीटों पर वोटिंग शुरू, PM मोदी समेत इन दिग्गजों की साख दांव पर

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर अब से कुछ ही देर बाद वोटिंग शुरू होगी. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 3 केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर है. सातवें चरण में वाराणसी, गोरखपुर, मिर्जापुर, चंदौली, घोसी, गाजीपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया और रॉबर्ट्सगंज सीट पर चुनाव है.

सातवें चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीट में से 11 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि दो सीटें बांसगांव और राबर्ट्सगंज अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. यूपी की 13 लोकसभा सीटों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यूपी की 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग और चार जून को नतीजे आएंगे. शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग संपन्न कराने के लिए आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं.

PM मोदी समेत इन दिग्गजों की साख दांव पर

उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में वाराणसी से पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (चंदौली), केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर) और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (महराजगंज) में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर (बलिया), माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी (गाजीपुर), भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और अभिनेत्री काजल निषाद (गोरखपुर) भी चुनाव लड़ रहे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button