virat kohli and babar azam only two players with 4000 t20i runs entering t20 world cup 2024 among 20 teams

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूएसए में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो रहा है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में 20 टीमें हिस्सा ले रही होंगी और हर एक स्क्वाड में पंद्रह खिलाड़ी मौजूद हैं. यानी वर्ल्ड कप खेलने 300 खिलाड़ी पहुंचे हैं, लेकिन क्रिकेट रिकॉर्ड्स का एक घर है जहां आए दिन नए कीर्तिमान स्थापित होते रहते हैं. मगर एक ऐसा रिकॉर्ड है जो विराट कोहली और बाबर आजम को अन्य 298 खिलाड़ियों से अलग और खास साबित करता है.
विराट कोहली और बाबर आजम हैं खास
विराट कोहली और बाबर आजम इसलिए सबसे खास हैं क्योंकि टी20 क्रिकेट के इतिहास में आज तक ये ही ऐसे 2 बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 4,000 रन के आंकड़े को पार किया है. पाकिस्तानी टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मैच में 36 रन की पारी खेली और इसी दौरान उन्होंने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 4 हजार रन पूरे किए. बाबर ने यह उपलब्धि अपने 119वें मैच की 112वीं पारी में हासिल की है. दूसरी ओर कोहली ने 107 पारी खेलकर 4 हजार रन पूरे कर लिए थे.
महज 14 रन का अंतर
विराट कोहली और बाबर आजम अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 2 प्लेयर्स हैं. बाबर अब तक 119 मैचों में 4,023 रन बना चुके हैं और इस मामले में कोहली उनसे केवल 14 रन आगे हैं. कोहली अब तक 117 मैचों में 4,037 रन बना चुके हैं. शतक लगाने के मामले में बाबर बहुत बेहतर हैं क्योंकि कोहली अब तक केवल एक शतक लगा पाए हैं, दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम के कप्तान ने अब तक 3 शतकीय पारियां खेली हैं.
बाबर हैं सबसे आगे
एक रिकॉर्ड ऐसा भी है, जिसमें बाबर आजम सबसे आगे हैं और विराट कोहली उनके आसपास भी नहीं हैं. अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाए बल्लेबाज बाबर आजम ही हैं, जो अब तक 432 चौके लगा चुके हैं और इस लिस्ट में उनके बाद आयरलैंड के खिलाड़ी पॉल स्टर्लिंग का नाम है, जिनके बल्ले से आज तक 417 चौके निकले हैं. विराट कोहली अब तक अपने करियर में 361 चौके लगा सके हैं.
यह भी पढ़ें: