what virat kohli thinks t20 world cup 2024 hosted in united states of america for first time

T20 World Cup 2024: विराट कोहली मॉडर्न क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं. यह एक फैक्ट है कि कोहली ने दुनिया भर में क्रिकेट के खेल को पहचान दिलाने में अहम योगदान दिया है. अब टी20 वर्ल्ड कप पहली बार यूएसए में होने जा रहा है, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में एक अलग सा उत्साह है. मगर कई बड़े सवाल भी हैं कि क्या अमेरिका में वर्ल्ड कप करवाने का प्रयोग सफल होगा. इस विषय पर खुद विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है और उनका कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका में किसी भी तरीके का क्रिकेट खेला जा सकेगा.
‘कभी नहीं सोचा था…’
विराट कोहली ने यूएसए में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के विषय पर बात की. कोहली ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे कभी अमेरिका में किसी भी तरीके की क्रिकेट खेल पाएंगे. अब यह सच्चाई बन चुकी है और यह दिखाता है कि दुनिया में क्रिकेट के खेल का महत्व बढ़ रहा है. अमेरिका में शायद इस खेल को स्वीकारने वाले भी बहुत लोग हैं और वर्ल्ड कप की मेजबानी कर यह शायद ऐसा पहला देश बनने जा रहा है जो वैश्विक स्तर पर क्रिकेट को स्वीकृति दे रहा है.
Virat Kohli talking about the rise of cricket in the USA. pic.twitter.com/R47C4X95a0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 31, 2024
‘ये अच्छी शुरुआत है’
विराट कोहली ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, “वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेट को प्रमोट करना सबसे अच्छी शुरुआत कही जा सकती है. मुझे उम्मीद है कि यूएसए में ऐसे ही क्रिकेट को बढ़ावा मिलता रहेगा. हमारे देशों से ऐसे बहुत लोग हैं जो इस खेल को अमेरिका में आगे पुश करना जारी रखेंगे. इससे अन्य देशों में भी क्रिकेट खेलने और मैच देखने के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. मेजर क्रिकेट लीग भी बहुत आगे तक जा सकता है, यानी फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट पहले ही यहां शुरू हो चुका है. मुझे लगता है कि क्रिकेट का खेल सही दिशा में आगे बढ़ रहा है.”
यह भी पढ़ें:
रेप, लड़ाई, विवादित नो बॉल और फ्री हिट पर बोल्ड… टी20 वर्ल्ड कप के सबसे बड़े विवाद