Etawah: ट्रैक्टर में भरकर लाया भंडारे का प्रसाद, नहर में पलट दिया… नहा रहे एक बच्चे की दबकर हुई मौत | Etawah Teenager buried under Bhandara Prasad, died due to suffocation, was taking bath in gang nehar


भंडारे के प्रसाद तले दब गया किशोर
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर की दम घुटने से मौत हो गई. भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए नहर के खारजा झाल के कुंड में बच्चे नहाने गए थे. ताज्जुब की बात ये है की किशोर के ऊपर भंडारे का प्रसाद और बाकी सामग्री गिर गई जिसमें दबकर उसकी जान चली गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, सात दिन से पीहरपुरा गांव में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था. भंडारे का प्रसाद समेत अन्य बची हुई सामग्री ट्रैक्टर से खरजा में डाली गई थी. कथा के आखिरी दिन लगभग दस गावों के लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसके प्रसाद की सामग्री में दबकर किशोर की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर का ड्राइवर ये नहीं देख पाया की नीचे बच्चे नहा रहे थे.
नहर में नहा रहे थे बच्चे
उसने बिना देखे ही सारा सामान एक साथ नहर में उडैल दिया, जिसमें वहां नहा रहे कई किशोर दब गए, हालांकि वह सब किसी तरह निकल आऐ लेकिन एक बच्चा उसी में दबा रह गया जिससे उसकी मौत हो गई. इटावा के जसवन्तनगर ब्लॉक क्षेत्र के बलरई थाना क्षेत्र में मौजूद निचली गंग नहर के खारजा में बीते बुधवार को भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए गांव के करीब छह बच्चे नहाने गए हुए थे. इसी में दस साल के आशीष राजपूत भी था.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
तभी एक ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर भंडारे में बने माल पुआ और बची हुई सामग्री खारजा में पलट दी गई जिससे खारजा में नहा रहे बच्चे दब गए. इसमें किशोर आशीष की दम घुटने से मौत होने का परिजनों ने आरोप लगाया है. घटना की जानकारी पर सीओ समेत पुलिस बल, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
आरोपी ने दी थी जान से मारने की धमकी
मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि उसका 10 साल का बेटा आशीष गांव के ही बच्चों के साथ झाल के आठवें कुंड पर नहा रहा था. तभी सुबह 10 बजे अचानक अपने तीन अन्य साथियों के साथ उमेश की ट्रेक्टर ट्राली में मालपुआ बनाने का सामान और बची हुई सामग्री भरकर लाए और झाल पर नहा रहे लड़कों के ऊपर मालपुआ समेत अन्य सामग्री पलट दी, जिससे आशीष की मौके पर मृत्यु हो गई. इसी बीच पास ही भैंस चरा रहीं पुना देवी ने यह घटना देखकर आरोपी को रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया.
तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी पर डिप्टी एसपी विवेक जावला ने मौके पर निरीक्षण किया. परिवार वालों ने प्रार्थना पत्र दिया है. उस आधार पर तीन नामजद और तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी जांच जारी है जो भी जांच में तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर कार्यवाही की जायेगी.
(रिपोर्ट- उवेश चौधरी/ईटावा)