मनोरंजन

Imran Khan revealed why he divorced Avantika | इस वजह से हुआ था इमरान खान का तलाक, एक्टर बोले

Imran Khan On Divorce With Avantika Malik: बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान ने अवंतिका मलिक से तलाक पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि उन्हें अवंतिका का साथ नहीं मिला. वे अकेले इंटरनल स्ट्रगल कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने तलाक लेने का फैसला लिया. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में वे कुछ और नहीं कहना चाहते हैं.

लंबे समय से एक्टिंग से ब्रेक लें चुके इमरान खान ने जहां एक्स वाइफ अवंतिका मलिक को लेकर बात की. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड लेखा वॉशिंगटन की भी तारीफ़ की. अभिनेता ने अपनी गर्लफ्रेंड लेखा को लेकर कहा है कि वे ‘घर तोड़ने वाली’ नहीं है.

इंटरनल स्ट्रगल से जूझ रहे थे एक्टर
इंडिया टुडे को दिए अपने एक हालिया इंटरव्यू में इमरान ने कहा, ‘उस हिस्से में बहुत अधिक जाने के बिना, क्योंकि मैं गपशप की आग में बहुत ज्यादा बातें जोड़ने से झिझक रहा हूं, लेकिन क्योंकि मैं इस सभी बोझ और अपने सभी इंटरनल स्ट्रगल से निपट रहा था, इसलिए मैंने ऐसा किया. मैंने पाया कि मेरी शादी और मेरे रिश्ते से इसमें कोई मदद नहीं मिल रही थी.’


इमरान आगे कहते हैं, ‘दो लोगों के बीच एक आदर्श, हेल्दी फ्लो में, आप दोनों एक-दूसरे को बेहतर, मजबूत बना रहे हैं और सबसे हेल्दी, बेस्ट, मजबूत वर्जन बनने के लिए एक-दूसरे का सपोर्ट कर रहे हैं. हम उस जगह पर नहीं थे.’

फरवरी 2019 से अलग रह रहे थे इमरान-अवंतिका
इससे पहले एक अन्य साक्षात्कार में इमरान ने कहा था, ‘यह अटकलें सच हैं कि मैं लेखा वाशिंगटन के साथ रोमांटिकली कनेक्टेड हूं. मैं तलाकशुदा हूं और फरवरी 2019 से अलग रह रहा हूं.’ गौरतलब है कि साल 2019 के दौरान खबरें आई थी कि अवंतिका ने इमरान का घर छोड़ दिया था. हालांकि तब दोनों के तलाक की पुष्टि नहीं हुई थी.


साल 2019 से ही अवंतिका और इमरान अलग-अलग रह रहे थे लेकिन इस जोड़ी का तलाक साल 2021 में हुआ था. दोनों जरुर अलग रह रहे थे हालांकि आधिकारिक तौर पर इनका तलाक साल 2021 में हुआ था. िलहाल इमरान लेखा को डेट कर रहे हैं. लेखा संग उनकी डेटिंग की शुरुआती लॉकडाउन के दौरान हुई थी.

साल 2011 में हुई थी शादी
इमरान खान और अवंतिका मलिक ने साल 2011 में शादी की थी. शादी के बाद दोनों एक बेटी के माता-पिता बने थे जिसका नाम इमारा है. इमारा अपनी मां अवंतिका के साथ रहती हैं. 

यह भी पढ़ें: पिता ने देखा था सरकारी नौकरी का सपना, बेटे ने यूट्यूब से कमा लिए 50 लाख! कैसे बिहार के सक्सेसफुल यूट्यूबर बने समर झा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button