मनोरंजन

KKR ipl victory celebration ananya pandey danced on lutt putt gaya shreyas iyer lungi dance

KKR Victory Celebration: 27 मई, 2024 को आईपीएल का फाइनल एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था. आईपीएल 2024 का फाइनल शाहरुख खान की केकेआर और एसआरएच के बीच खेला गया जिसमें केकेआर 8 विकेट से जीत गई. ऐसे में केकेआर ने जीत का खूब जश्न मनाया. इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी आंद्रे रसेल के साथ झूमते देखा गया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें अनन्या पांडे आंद्रे रसेल के साथ शाहरुख खान की फिल्म डंकी के गाने लुट पुट गया पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. रेड कलर के ऑफ शोल्डर हाई स्लिट गाउन में अनन्या खूब एंजॉय करती नजर आईं.

लुंगी डांस करते दिखे थे श्रेयस अय्यर
इससे पहले श्रेयस अय्यर का भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे चेन्नई एक्सप्रेस के गाने लुंगी डांस पर जमकर थिरकते दिखे थे. इसके अलावा सुयश रमनदीप सिंह, सुयश शर्मा, अभिषेक नायर और वरुण चक्रवर्ती ‘देसी बॉयज’ गाने पर डांस करते दिखाई दिए थे.

केकेआर को सपोर्च करती आई हैं अनन्या
बता दें कि इससे पहले भी अनन्या पांडे केकेआर को सपोर्ट करने कई बार स्टेडियम भी पहुंच चुकी हैं. वे आईपीएल फाइनल और क्वालिफायर वन में भी सुहाना खान के साथ टीम को चीयर अप करने पहुंची थीं.

‘कॉल मी बे’ में दिखेंगी अनन्या पांडे
वर्कफ्रंट पर अनन्या पांडे आखिरी बार फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में नजर आई थीं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव और कल्कि कोचलिन भी अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं अब एक्ट्रेस वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आएंगी.


कब रिलीज होगी ‘कॉल मी बे’?
ये सीरीज 6 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, निहारिका लायरा दत्त, लीसा मिश्रा और मिनी माथुर भी सीरीज का हिस्सा होंगे.

ये भी पढ़ें: Turbo Box Office Collection Day 5: मामूट्टी की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, 20 करोड़ के पार हुआ ‘टर्बो’ का कलेक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button