विश्व

Hajj Yatra 2024 Saudi Arabia ban Visit Visa Holders From Entering mecca and fine of Rs 11 lakh will be imposed

Hajj Yatra 2024  : अगर हज यात्रा पर जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि सऊदी अरब सरकार हज यात्रा को लेकर बड़े-बड़े फैसले ले रही है. अब सरकार ने विजिटर वीजा लेकर आए विदेशियों के लिए मक्का शहर में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है, यानी जिसके पास विजिटर वीजा है, वे मक्का में यात्रा नहीं कर सकेंगे. सऊदी प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया कि गृह मंत्रालय ने विजिटर वीजाधारकों को हज की अनुमति नहीं दी है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 23 मई से यह लागू हो गया है और 21 जून तक जारी रहेगा। सऊदी के निवासियों को भी 4 जून से मक्का में प्रवेश के लिए परमिट दिखाना जरूरी रहेगा. सऊदी के लोगों को भी बिना परमिट मक्का में एंट्री नहीं दी जा रही है. सरकार ने कहा कि रजिस्टर्ड तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये उपाय लागू किए जा रहे हैं. 

पहचान पत्र साथ रखने की सलाह
सरकार ने धोखाधड़ी से बचने के लिए भी कहा है. सरकार के मुताबिक, हज से जुड़ी हुई कोई भी चीज खरीदनी है तो सरकारी मान्यता वाली दुकानों से ही खरीदें, क्योंकि ऐसे में फ्रॉड बहुत एक्टिव हो जाते हैं. साथ ही सरकार ने हज यात्रियों को अपना पहचान पत्र साथ रखने की भी सलाह दी है. अधिकारियों का कहना है कि लाखों यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर सुविधा देने के लिए ऐसा किया जा रहा है. ताकि लोग सुरक्षित तरीके से अपने हज यात्रा पूरी कर सकें. बता दें कि इस बार दुनियाभर से 20 लाख से ज्यादा मुस्लिम सऊदी पहुंचने वाले हैं. हज कराने के लिए देश की अलग-अलग संस्थाएं जुटी हुई हैं. सऊदी अरब सरकार ने इस साल हज नियमों को भी सख्त किया है.

बिना परमिट यात्रा पर लगेगा जुर्माना
अगर कोई बिना परमिट यात्रा करते हुए मिलता है सरकार उस पर जुर्माना लगाएगी. सऊदी के अधिकारियों ने कहा कि बिना परमिट हज करने पर 50 हजार रियाल यानी भारतीय करंसी में देखें तो करीब 11 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा, इसलिए पवित्र स्थलों में एंट्री के लिए नुसुक कार्ड लॉन्च किए गए हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button