UP: शराब के नशे में घर आया, बोतल रखी देख पी लिया एसिड; गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट | Bareilly Man drank acid alcohol dope in admitted to hospital stwd


सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक ने शराब के नशे में घर में रखा तेजाब पी लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. परिवारवालों को जब इस बात का पता चला तो तुरंत ही इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसकी उसकी हालत नाजुक बताई है. डॉक्टरों का कहना है कि होश आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
यह पूरा मामला बरेली के थाना फरीदपुर के मोहल्ला परा का है. यहां के रहने वाले 28 वर्षीय गौतम की मां का कहना है कि बेटे ने शराब पी रखी थी. इस दौरान उसने शराब के नशे में घर में रखा तेजाब भी पी लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. तेजाब पीने के बाद उसके पूरे शरीर में बेचैनी सी होने लगी थी.
जिला अस्पताल में किया गया रेफर
साथ ही महिला ने कहा कि वह बेचैनी के चलते वह जमीन पर लोटने लगा था. इसके बाद मां ने परिवार के अन्य लोगों को इस बारे में बताया. घर के सदस्यों ने उसे नजदीकी सीएचसी सेंटर लेकर गए. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसकी हालत गंभीर बताई है. उसे बरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें
शराब पीने का आदी है युवक
गौतम के साथ जिला अस्पताल आए लोगों ने बताया कि वह रोजाना शराब पीने का आदी है. वह सुबह उठते ही शराब पी लेता है. बिना शराब के वह रह नहीं सकता है. शराब के नशे में आने के बाद वह गली मोहल्ले के लोगों से अभद्र व्यवहार करता है. साथ ही नशे में चूर होकर अपने परिजनों के संग भी गाली-गलौज करता है. इस वजह से लोग काफी परेशान रहते है.