खेल

Abhishek Sharma be included in 2024 T20 World Cup team Fans are appealing after Pat Cummins statement

Abhishek Sharma, SRH IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपनी तूफानी बैटिंग की वजह से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. रविवार को अपने आखिरी लीग मैच में भी अभिषेक का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने सिर्फ 28 गेंद में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अभिषेक इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. 

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी अभिषेक शर्मा से खौफ खाते हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद पैट कमिंस ने कहा, “अभिषेक शर्मा अद्भुत हैं. मैं उनके खिलाफ गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा. वह डरावना है. वह टॉप ऑर्डर के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.”

पैट कमिंस के इस बयान के बाद फैंस लगातार अभिषेक को 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खिलाने की मांग कर रहे हैं. आईपीएल 2024 में अभिषेक ने जैसी बैटिंग की है, उसे देखते हुए फैंस जायज़ मांग कर रहे हैं.  आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा ने 13 मैचों में करीब 210 के स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए हैं. हैरानी की बात यह है कि इस दौरान उनके बल्ले से 41 छक्के निकले. 

एक युवा भारतीय खिलाड़ी, जो अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट तक नहीं खेला है, उसके लिए इतने बड़े बड़े गेंदबाजों के सामने बेखौफ बैटिंग करना और इतने छक्के लगाना, हर किसी को हैरानी में डालता है. यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अभिषेक शर्मा शानदार प्रतिभा के धनी हैं. इस सीजन हर कोई उनकी बल्लेबाजी की तारीफ कर रहा है. 

देखिए अभिषेक पर दिग्गजों से लेकर फैंस तक की राय



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button