खेल

rohit sharma privacy breach social media post goes viral scolds ipl broadcaster star sports for airing private chats

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘X’ पर एक ऐसा पोस्ट डाला है, जिसने IPL जगत को हिला कर रख दिया है. उन्होंने आईपीएल के प्रसारणकर्ता पर उनकी प्राइवेसी उजागर करने का आरोप लगाया है और इसी संबंध में सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जाहिर की है. बता दें कि रोहित का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हिटमैन को यह कहते देखा जा रहा है कि उनका अभिषेक नायर से बात करते हुए वीडियो विवाद का कारण बन गया था, लेकिन अब वो नहीं चाहते कि उनकी बातों को लेकर दोबारा विवाद खड़ा किया जाए. आईपीएल के प्रसारणकर्ता की आलोचना करते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि इस तरह प्राइवेट बातों को रिकॉर्ड करना विश्वास तोड़ने की भावना पैदा कर सकता है.

रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए बताया, “क्रिकेटरों की जिंदगी इतनी मुश्किल हो गई है कि ट्रेनिंग करते हुए या मैच के दिन हमारी दोस्तों और साथी खिलाड़ियों के साथ हो रही प्राइवेट बातों को भी कैमरा रिकॉर्ड कर रहा है. मैंने स्टार स्पोर्ट्स से आग्रह किया था कि मेरी बातों को लाइव टीवी पर ना दिखाएं, इसके बावजूद उन्हें लाइव टीवी पर दिखाया गया, जो मेरी प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. एक्सक्लूजिव कंटेन्ट और ज्यादा व्यूज़ पाने की चाह में एक दिन फैंस, क्रिकेटर और क्रिकेट के खेल में आप अपना सारा भरोसा खो देंगे.”

क्यों आया रोहित को गुस्सा?

पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी धवल कुलकर्णी से बात कर रहे थे. रोहित ने तुरंत ऑडियो बंद करने के लिए कहा कि एक वीडियो ने उनकी वाट लगा दी थी. वो नहीं चाहते कि उन्हें एक और विवाद का हिस्सा बनना पड़े. इससे पहले अभिषेक नायर से बात करते हुए रोहित ने बताया था कि मुंबई इंडियंस उनके लिए एक घर की तरह है और उन्होंने इस टेंपल को बनाया है. उन्होंने ये भी कहा कि यह उनका लास्ट होगा. हालांकि ‘लास्ट’ शब्द किसके लिए इस्तेमाल हुआ, उसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं था, लेकिन लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि रोहित का यह MI के साथ लास्ट सीजन होगा.

यह भी पढ़ें:

30 खिलाड़ियों पर BCCI की पैनी नजर, अय्यर-किशन पर भी बड़ा खुलासा; क्या हो पाएगी टीम इंडिया में एंट्री?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button