उत्तर प्रदेशभारत

Ghaziabad: पत्नी का दुपट्टे से गला घोंटा, गोद में सिर रख सेल्फी ली; रिश्तेदारों को भेज फिर खुद फंदे से झूल गया पति | ghaziabad husband murder wife took selfie with her head in his lap and also committed suicide

Ghaziabad: पत्नी का दुपट्टे से गला घोंटा, गोद में सिर रख सेल्फी ली; रिश्तेदारों को भेज फिर खुद फंदे से झूल गया पति

पति ने पत्नी का किया कत्ल फिर खुद की ले ली जान

शादी के रिश्ते में प्यार से भी कहीं ज्यादा कोई चीज जरूरी होती है तो वह है समझदारी और सहजपन. एक दूसरे के प्रति, एक दूसरे के काम के प्रति पति-पत्नी में इज्जत होनी चाहिए, तभी एक खुश गृहस्थ जीवन की गाड़ी चल पाती है. लेकिन कई बार एक छोटी सी बात भी शादी के रिश्ते को खोखला कर देती है. गाजियाबाद से शुक्रवार को एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया.

गाजियाबाद के एक युवक ने पहले पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर उसके शव को अपनी गोद में रख मोबाइल से सेल्फी लेकर रिश्तेदारों को भेज दी. सेल्फी खीचने के बाद पति ने उसी दुपट्टे से खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी के छोटे भाई ने जैसे ही तस्वीर देखी तो बैखलाकर बहन के घर की तरफ भागा. लेकिन वह जबतक घर पहुंचता तब तक उसकी बहन और जीजा दम तोड़ चुके थे.

गाजियाबाद के लोनी की घटना

हत्या और आत्महत्या कि यह घटना गाजियाबाद के लोनी के अंकुर विहार थाना क्षेत्र की शंकर विहार कॉलोनी की है. जानकारी के मुताबिक, यहां का रहने वाला श्याम गोस्वामी मूल रूप से एटा का रहने वाला था. वह यहां अपनी पत्नी प्रिया और छह साल के बेटे के साथ रहता था. श्याम गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में नौकरी करता था, जबकि उसकी पत्नी प्रिया नोएडा की एक कंपनी में काम करती थी.

काफी दिनों से दोनों में था विवाद

जांच में ये बात सामने आई है की दंपति के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. श्याम नहीं चाहता था की उसकी पत्नी इतनी दूर काम करे. वह चाहता था की प्रिया घर पर रहे. लेकिन प्रिया काम करना चाहती थी. वो पत्नी से नौकरी नहीं करने के लिए अक्सर कहता था, इसे लेकर दोनों में विवाद होता रहता था. प्रिया कई बार कई दिनों तक नोएडा से गाजियाबाद घर भी नहीं आती थी. इस बात से श्याम काफी नाराज रहता था.

हत्या की फिर खींची सेल्फी

डीसीपी विवेक कुमार ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि जिस दुपट्टे से पति ने पत्नी की गला घोटकर हत्या की थी उसी दुपट्टे से श्याम ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दी है. पुलिस की फोरेंसिक टीम को दोनों के गले पर एक ही दुपट्टे के टिशु मिले हैं. इसके साथ ही प्रिया का छोटा भाई प्रवीण जब घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था. श्याम के द्वारा भेजी गई सेल्फी को प्रिया की बड़ी बहन ने देखा तो वह दंग रह गई, जिसके बाद उसने प्रिया को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा. प्रिया का छोटा भाई प्रवीण शुक्रवार शाम 4:00 बजे के करीब प्रिया के घर पर पहुंचा जहां पर कमरे के अंदर बहन की लाश बेड पर पड़ी थी और जीजा श्याम का शव कमरे में फांसी से लटका था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button