झाड़ फूंक कराने गई थी… मौलवी ने किया रेप, महिला ने पुलिस को बताई आपबीती | budaun maulvi raped woman came to dargah for exorcism up police in search stwvs


सांकेतिक फोटो
उत्तर प्रदेश के बदायूं से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दरगाह पर झाड़-फूंक कराने पहुंची एक महिला ने मौलवी पर बलात्कार का आरोप लगाया है. साथ ही मौलवी ने महिला का अश्लील वीडियो भी बनाया. वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
मामला बदायूं जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित बड़े सरकार की दरगाह का है. पुलिस उपाधीक्षक आलोक मिश्रा के मुताबिक, महिला इस दरगाह पर झाड़-फूंक के जरिए इलाज करा रही थी. महिला बिजनौर की रहने वाली है. पुलिस ने बताया कि बीते मंगलवार को महिला ने सीनियर पुलिस अधिकारी से शिकायत की.
महिला का आरोप
महिला के मुताबिक, वह लगभग एक साल से झाड़-फूंक के जरिये इलाज कराने के लिए बदायूं में रह रही है. महिला का आरोप है कि दरगाह में चुनरी और चादर की दुकान लगाने वाले मौलवी राहत ने उसे इलाज के नाम पर झांसा दिया और अपने कमरे में ले गया, जहां मौलवी ने अपने कमरे में ले जाकर महिला के साथ रेप किया.
बार-बार किया रेप
इतना ही नहीं, आरोपी मौलवी ने महिला की इस दौरान अश्लील वीडियो भी बना ली. पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी आए दिन इलाज के नाम पर उसके साथ बलात्कार करता था. फिलहाल जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.
प्रसिद्ध है दरगाह
पुलिस अधिकारी आलोक मिश्रा ने इस दौरान बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में बदायूं-दिल्ली मार्ग पर सोत नदी के किनारे बनी ‘बड़े सरकार’ की प्रसिद्ध दरगाह है. यहां मानसिक रोगों का झाड़-फूंक के जरिये इलाज कराने लोग दूर-दूर से आते हैं.