भारत

Weather Forecast Issued For Places Voting For Lok Sabha Election Phase 4 On Monday 13 May IMD Alert

Weather Forecast: देश के 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर 13 मई (सोमवार) को वोटिंग होगी. इसके अलावा आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी सोमवार को मतदान होगा. वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक के बीच है. इस बीच मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर भविष्यवाणी की है. 

भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मतदान के दिन लू चलने का कोई पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि, जिन सीटों मतदान होगा. वहां सामान्य से नीचे तापमान के रहने की संभावना है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने गर्मी की स्थिति को देखते हुए तेलंगाना की कुछ सीटों पर मतदान का समय बढ़ा दिया है. ECI का मानना ​​है कि लू की स्थिति के कारण पिछले तीन चरणों में 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में कम मतदान हुआ है.

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

IMD ने बताया कि पूर्वी और मध्य भारत में 14 मई तक गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, तेलंगाना, बिहार और उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलने की भविष्यवाणी की गई है. IMD ने बताया कि झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 

अबतक कितनी सीटों पर हुआ मतदान

बता दें कि पिछले तीन चरणों में 283 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. चौथे चरण में 17.70 करोड़ से अधिक मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर 19 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है, जिनमें 8.73 करोड़ महिलाएं भी शामिल हैं.

किन राज्यों में होगी वोटिंग

तेलंगाना की 17 सीटों, आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4 सीटों, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान होगा. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा इस चरण में आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: चौथे चरण में असदुद्दीन ओवैसी से लेकर अखिलेश यादव तक की किस्मत का होगा फैसला, जानें किन वीआईपी सीटों पर होगी वोटिंग

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button