खेल

Virat Kohli & Anushka Sharma set to profit 271% from a 4-year-old investment latest sports news

Virat Kohli-Anushka Sharma Investment: आईपीएल में विराट कोहली का बल्ला आग ऊगल रहा है. विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, इस बीच विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लिए अच्छी खबर आ रही है. दरअसल, इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी GO Digit अगले हफ्ते IPO (Initial public offering) लेकर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कंपनी का IPO 15 मई को आएगा. इस कंपनी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शेयर है. लिहाजा, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मालामाल होने वाले हैं.

Go Digit में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का है बड़ा निवेश…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, GO Digit के IPO के आने से ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को तकरीबन 262 फीसदी रिटर्न मिल जाएगा. इन दोनों कपल को 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रॉफिट होगा. बताते चलें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने Go Digit में बड़ी निवेश की है. साल 2020 में विराट कोहली ने 2020 में 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से करीब 2 करोड़ रुपये के 2,66,667 शेयर खरीदे थे, जबकि वाइफ अनुष्का ने भी 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 50 लाख रुपये के 66,667 शेयर खरीदे थे.

इसमें और बढ़ोतरी होने के हैं आसार…

वहीं, इस कंपनी ने एक शेयर का प्राइज बैंड 258 रुपये से 272 रुपये रखा है, अगर प्राइज बैंड 272 रुपये मान लें तो 3,33,334 शेयर की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये हो जाएगी. इस तरह दोनों कपल को सिर्फ IPO आने से ही 6.56 करोड़ रुपये का मुनाफा हो जाएगा. इसके अलावा विराट और अनुष्का का प्रॉफिट बढ़ भी सकता है. दरअसल, 23 मई को जब IPO शेयर मार्केट में लिस्ट होगा तो उस समय इनका प्रॉफिट बढ़ भी सकता है. हालांकि, यह लिस्टिंग पर निर्भर करेगा, यानी अगर लिस्टिंग कम पर हुई तो प्रॉफिट कम भी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Rishabh Pant: चेहरे पर 200 टांके तो घुटना हो गया था तबाह, फिर महज 16 महीने में पंत ने ऐसे पलट दी अपनी दुनिया

Sanjiv Goenka Profile: केएल राहुल से उलझने वाले LSG के मालिक संजीव गोयनका की कितनी है नेट वर्थ? जानें उनके बारे में सबकुछ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button