एक साथ होकर वोटों का जिहाद करो… सलमान खुर्शीद की भतीजी ने की अपील | Congress leader Salman Khurshids niece Maria Alam Khan asks Muslims to practice Vote Jihad during elections

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जमकर प्रचार किया जा रहा है. आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. कई नेताओं के बयानों के चलते सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. इस बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खान ने उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में समाजवादी पार्टी की एक रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने मुसलमानों से ‘वोट जिहाद’ करने की अपील की. उनका ये बयान वायरल हो गया.
इमाम चौक इलाके में लोगों को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि मौजूदा हालात में ‘वोट जिहाद’ की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘बहुत अकलमंदी के साथ, बहुत जल्दबाजी न करके, बहुत खामोशी के साथ, एक साथ होकर वोटों का जिहाद करो क्योंकि हम सिर्फ वोटों का जिहाद कर सकते हैं और इस संघी सरकार को भगाने का काम कर सकते हैं.’
इस बार बहुत होश से वोट दो- मारिया आलम की अपील
उन्होंने कहा, ‘बहुत शर्म आती है जब मैंने ये सुना कि कुछ मुसलमानों ने यहां बैठकर मुकेश राजपूत (बीजेपी प्रत्याशी) की मीटिंग कराई. मुझे लगता है कि समाज को उनका हुक्का-पानी बंद कर देना चाहिए. इतने मतलबी नहीं बनो कि बच्चों की जिंदगियों से खेलो. हमारे बच्चों की जानों से खेलो. आज कितने लोग सीएए-एनआरसी में जेलों में बंद हैं. मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि उन बच्चों के कितने केस सलमान खुर्शीद साहब फ्री में लड़ रहे हैं. ये बहुत बड़ी बात है. अगर आप साथ नहीं दोगे तो हम अकेले कुछ नहीं कर सकते हैं.’
मारिया आलम ने कहा, ‘कुछ लोग कह रहे हैं कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में है, मैं कहती हूं कि इंसानियत खतरे में है. अब इंसानियत पर हमले हैं. अगर अपने मुल्क को बचाना चाहते हो तो इस बार बहुत होश से वोट दो. हमारी अकलमंदी ही मुल्क को बचा पाएगी.’ वहीं, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मारिया आलम खान के बयानों का समर्थन किया और कहा कि आमतौर पर ‘वोट जिहाद’ शब्दावली का इस्तेमाल खुले में नहीं किया जाता क्योंकि लोग इसकी गलत व्याख्या करते हैं. खुर्शीद ने कहा कि ‘जिहाद’ का मतलब सिर्फ हालात से लड़ना है.
फर्रुखाबाद में सपा के नवल किशोर शाक्य ठोक रहे ताल
इस बार फर्रुखाबाद लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत समाजवादी पार्टी के खाते में गई है. सपा ने नवल किशोर शाक्य को टिकट दिया है और उनकी लड़ाई बीजेपी के मौजूदा सांसद मुकेश राजपूत से है. पार्टी ने अपने सांसद पर एक बार फिर से विश्वास जताया है. फर्रुखाबाद सीट पर लड़ाई दिलचस्प है.