उत्तर प्रदेशभारत

UP: ‘पागल है दूल्हा’… दुल्हन लेने पहुंचा था ससुराल, लोगों ने जमकर कर दी पिटाई | When the in-laws reached the bride’s house to take the bride, people beat them fiercely saying ‘The groom is mad’ In Ghazipur

UP: 'पागल है दूल्हा'... दुल्हन लेने पहुंचा था ससुराल, लोगों ने जमकर कर दी पिटाई

लोगों ने दूल्हे को जमकर पीटा

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बड़े अरमानों से दूल्हे राजा दुल्हनिया को लेने के लिए बारात लेकर पहुंचे थे, लेकिन दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे को पागल बता कर जमकर उनकी पिटाई कर दी. इसकी वजह से परिवार के करीब चार लोग घायल हो गए. इनका पास के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया है. मामला गहमर स्थित कामाख्या मां मंदिर का है. यहां पर बिहार के रहने वाले कन्या पक्ष और वर पक्ष शादी करने के लिए पहुंचे थे.

पूरे धार्मिक रीति रिवाज से शादी भी हुई थी और सिंदूरदान के बाद कन्या पक्ष के द्वारा दूल्हे को पागल बताया गया. जब इस बात का दूल्हे पक्ष ने विरोध किया तो दुल्हन पक्ष के तरफ से दूल्हे और उनके परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी. गहमर थाना क्षेत्र के करहिया गांव स्थित मां कामाख्या का मंदिर है जहां पर यूपी से ही नहीं बल्कि बिहार के भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. लग्न के इस मौसम में इस मंदिर पर सैकड़ों कन्याओं की शादी भी कराई जाती हैं.

दुल्हन पक्ष के लोगों ने दुल्हे को बताया पागल

कुछ ऐसा ही एक दिन पहले बिहार प्रांत के राजापुर गोसाईपुर निवासी चंदन कुमार की शादी बिहार प्रांत के ही सीढ़ी करहगर निवासी गुड्डू खरवार की बेटी से तय थी. दोनों पक्ष तय समय पर मां कामाख्या मंदिर पहुंचे और पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दोनों की शादी वैदिक विधान से संपन्न हुई. शादी में सिंदूरदान भी हुआ और सिंदूरदान के बाद दूल्हे के परिवार के लोग दुल्हन को विदाई करने की बात करने लगे तो इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान वधु पक्ष ने दूल्हे को पागल कह दिया गया. इस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया.

मारपीट के बाद कई लोग घायल

मारपीट की इस घटना में दूल्हा चंदन सहित परिवार के कई लोग घायल हो गए. इसके बाद स्थानिय पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंचाया जहां पर उनका इलाज कराया गया. दूल्हे की मां संजीरा देवी ने बताया कि वह अपने बेटे की शादी के लिए आई थीं और पूरी शादी का कार्यक्रम हुआ. कन्या पक्ष ने दूल्हे को पागल कहा और विदाई से इनकार कर दिया गया इसके बाद कहा सुनी हुई और मारपीट होने लगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button