मनोरंजन

KBC 16 Mayank 14 Year Old created history win ₹ 1 crore on KBC hosted by Amitabh Bachchan

Kaun Banega Crorepati 16: कहते हैं कि ज्ञान की कोई उम्र और सीमा नहीं होती व प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. लोग अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर आसमान की ऊंचाईयां छू लेते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन के दौरान, जब 14 साल के लड़के ने एक सवाल का सही जवाब देकर शो में एक करोड़ रुपये जीते थे. हरियाणा के रहने वाले कक्षा 8 के इस छात्र के ज्ञान ने अमिताभ बच्चन को भी हैरान कर दिया था. तो चलिए जानते हैं कि आखिर वह कौन सा सवाल था.

जब 14 साल का लड़का बना करोड़पति
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही केबीसी का 16वां सीजन लेकर आ रहे हैं. इसके लिए कल यानि 26 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. नए सीजन के खेल के लिए दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले हम आपको सीजन 15 के मयंक की याद दिला दें जो 16वें सवाल का जवाब देकर करोड़पति बने थे. इस शो में मयंक ने शानदार तरीके से अपनी परफॉर्मेंस दी थी.

इस सवाल का दिया था सही जवाब
शो में मयंक के जवाब देने का तरीका अमिताभ बच्चन को बहुत पसंद आया था. एक करोड़ के सवाल में मयंक से पूछा गया, ‘किस यूरोपीय मानचित्रकार को वो मानचित्र बनाने का क्रेडिट दिया जाता है, जिसमें नए खोजे गए द्वीप को अमेरिका नाम दिया गया था?’ इसके ऑप्शन थे, A: अब्राहम ऑर्टेलियस, B: जेरार्डस मर्केटर, C: जियोवानी बतिस्ता एग्नीस D: मार्टिन वाल्डसीमुलर.  इस सवाल का सही जवाब था ऑप्शन D मार्टिन वाल्डसीमुलर. इस सवाल के लिए मयंक ने अपनी आखिरी लाइफलाइन ऑस्क द एक्सपर्ट का इस्तेमाल किया और जवाब दिया.


मनोहर लाल खट्टर ने दी थी बधाई
शो में मयंक ने बहुत अच्छा खेला था. उन्होंने बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए 3.2 लाख रुपये जीते थे. इसके बाद 12.5 लाख रुपये के सवाल के लिए उन्होंने अपनी पहली लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. मयंक ने सात करोड़ रुपये के सवाल का भी अटेम्प्ट किया, सही उत्तर नहीं पता होने की वजह से खेल क्विट कर दिया था. युवा चैंपियन को हरिणाया के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बधाई दी थी. 

जल्द शुरू होगा केबीसी का 16वां सीजन
बता दें कि बीते साल अमिताभ बच्चन ने केबीसी के 15वें सीजन से भावुक होकर विदाई ली थी. उस वक्त सभी को लग रहा था कि शायद यह केबीसी का आखिरी सीजन हो. जिसके बाद बीते दिन अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सभी को चौंका दिया है. बुधवार को बिग बी ने बताया कि वह केबीसी की शूटिंग लगातार 9 से 5 बजे तक कर रहे है. इस दौरान वह लंच भी कार में आईपीएल देखते हुए करते हैं. 


यह भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 16: 81 की उम्र में बिना ब्रेक के 8 घंटे काम कर रहे अमिताभ बच्चन, कार में करना पड़ा लंच



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button