उत्तर प्रदेशभारत

4 दिन लू का अलर्ट… इन राज्यों में बारिश के भी आसार; जानें 10 राज्यों का मौसम | Heatwave Alert today temperature 25 April Weather News Delhi Madhya Pradesh Rain Bihar-stwd

4 दिन लू का अलर्ट... इन राज्यों में बारिश के भी आसार; जानें 10 राज्यों का मौसम

हीटवेव का अलर्ट

उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में तापमान 40 के पार बना हुआ है. बढ़ते पारे के साथ ही मौसम विभाग ने भीषण लू चलने का अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में अगले 4 दिन भीषण लू (Heatwave) चलने वाली है. इन राज्यों में तापमान औसत से 6 डिग्री तक बढ़ सकता है. इस बीच, दिल्ली समेत कुछ राज्यों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली हुई है.

मंगलवार को दिल्ली में हुई बारिश के बाद मौसम ठंडा बना हुआ है. बुधवार को दिन में हल्के बादल छाए रहे और हवाएं भी चलती रहीं. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में अभी तापमान में ज्यादा बढोतरी नहीं होगी. गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

ये भी पढ़ें

मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार के दिन भी भोपाल में बारिश हुई है. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में 27 अप्रैल तक बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है. गुरुवार को भी भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में बारिश होने की संभावना है.

india heatwave weather

बिहार के इन जिलो में हीटवेव का येलो अलर्ट

वहीं, दूसरी ओर बिहार के कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बांका, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, नवादा, शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर जिले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. स्थानीय मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. इन जिलों में 25 अप्रैल यानी गुरुवार तक हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया गया है. दिन के समय घर से बाहर निकलने पर लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.

देश के इन जगहों पर सर्वाधिक रहा तापमान

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार (24 अप्रैल) को रायलसीमा के अनंतपुर में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ओडिशा के भुवनेश्वर में 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. झारखंड के जमशेदपुर में 42.6, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. तमिलनाडु के इरोड क्षेत्र में बुधवार को अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

4 दिन तक इन राज्यों में चलेगी हीटवेव

आईएमडी ने अपने रोजाना बुलेटिन में कहा कि अगले 4 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी रहेगी. 25-26 अप्रैल के दौरान कर्नाटक के कई जिले लू की चपेट में रहेंगे. 25 से 28 अप्रैल के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. दिन के समय भीषण लू चलेगी.

यहां होगी झमाझम बारिश

पूर्वी भारत के अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 25 से 28 अप्रैल तक छिटपुट बारिश हो सकती है. 27 अप्रैल तक मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में भी हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button