Mumbai Indians Royal Challengers Bangalore MI vs RCB Playing XI IPL 2024 Latest Sports News

MI vs RCB Playing XI: आज आईपीएल में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी. यह भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. लेकिन इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? दरअसल, दोनों टीमों को जीत सख्त दरकार है. मुंबई इंडियंस 4 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर काबिज है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ नौवें नंबर पर है. लिहाजा, दोनों टीमों के लिए मैच बेहद अहम है. बहरहाल, हम नजर डालेंगे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर.
क्या मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव है?
पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. लिहाजा, इस टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के आसार कम हैं. मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनर हो सकते हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और टिम डेविड जैसे बल्लेबाज होंगे. जबकि हार्दिक पांड्या के अलावा रोमारियो शेफर्ड और मोहम्मद नबी बतौर ऑलराउंडर खेल सकते हैं. साथ ही गेंदबाजी की जिम्मेदारी गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह रहेगी.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्दिक पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली हो सकते हैं. साथ ही रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल और अनुज रावत जैसे बल्लेबाज होंगे. इसके अलावा मयंक डागर, रीस टॉपले और मोहम्मद सिराज मुख्य गेंदबाज की भूमिका में दिख सकते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन-
फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, मयंक डागर, रीस टॉपले और मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें-
GT vs RR: राशिद खान ने गुजरात को दिया ईद का तोहफा, अपने ऑलराउंड गेम से दिलाई यादगार जीत