मनोरंजन

Samantha Ruth Prabhu replied to an user for asking if she cheated on Naga Chaitanya

Samantha Ruth on Naga Chaitanya: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी फिल्मों और फिटनेस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उनका एक पॉडकास्ट आया जिसमें उन्होंने अपने अधात्म की तरफ जाने की बात को स्वीकार किया. इसके साथ ही उन्होंने एक यूजर के सवाल का जवाब भी बहुत ही अलग ढंग से दिया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

साल 2021 में सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य अलग हो गए थे. उनके अलग होने की सही वजह कभी सामने नहीं आई बस दोनों ने आपसी सहमती से अलग होने की बात को स्वीकार किया. ऐसे में जब किसी यूजर ने सामंथा के एक पोस्ट पर नागा चैतन्य को धोखा देने की बात पूछी तो एक्ट्रेस ने उसका कुछ इस तरह जवाब दिया.

सामंथा प्रभु ने नागा चैतन्य को दिया था धोखा?

सामंथा प्रभु ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने सेल्फ हीलिंग जर्नी के बारे में बताया है. उन्होंने मेडिटेशन, हीलींग और थैरेपी पर क्या-क्या काम किया और वो उनके लिए कैसे फायदेमंद साबित हुआ ये सबकुछ एक्ट्रेस ने शेयर किया है. इसी वीडियो के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने उनसे कुछ अजीब सा सवाल किया जिसे इग्नोर ना करते हुए एक्ट्रेस ने जवाब दिया.


वीडियो में एक्ट्रेस अपने मॉर्निंग रूटीन के बारे में बताया है. इसी वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे बताओ आपने निर्दोष पति को धोखा क्यों दिया?

Samantha Ruth ने नागा चैतन्य को दिया था धोखा? यूजर के सवाल पर एक्ट्रेस का जवाब

सामंथा प्रभु ने उस यूजर का जवाब दिया, ‘माफ करें, ये अभ्यास आपकी मदद नहीं कर सकते. आपको कुछ मजबूत चीजों की जरूरत है, आपको आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाएं.’ सामंथा के इस रिप्लाई पर फैंस ने भी भर-भरकर रिप्लाई दिया. 

सामंथा ने कई बार अपने और नागा चैतन्य के साथ असफल शादी पर बातें की हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि उनके और नागा के अलग होने के तुरंत बाद उनकी तबीयत काफी खराब रहने लगी थी. उनके करियर पर भी इसका असर पड़ा था और काफी मुश्किलों के बाद वो उससे बाहर आई थीं. 

यह भी पढ़ें: खाने में धीमा ज़हर देता रहा खुद का भाई, अपने खून ने ही इस विलेन की जिंदगी बना दी नर्क, जानें अब किस हाल में हैं



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button