उत्तर प्रदेशभारत

सपा कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग, प्रियंका गांधी के रोड शो की बढ़ी डिमांड | priyanka-gandhi-dimple-yadav-and-sachin-pilot-meeting-demand-in-election-in-akhilesh-yadav-party-leader

सपा-कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग, प्रियंका गांधी के रोड शो की बढ़ी डिमांड

अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी. (फाइल फोटो)

ईद के बाद यूपी में इंडिया गठबंधन की रैलियां शुरू होंगी. अभी तारीख और समय तय नहीं हुआ है.पहले राउंड में 19 अप्रैल को यूपी में लोकसभा की आठ सीटों पर मतदान होना है. इनमें सिर्फ सहारनपुर में कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. जबकि कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

कांग्रेस के नेताओं ने आज अखिलेश यादव से मुलाकात की. यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने समाजवादी पार्टी नेताओं संग बैठक की. बैठक का एजेंडा साझा चुनाव प्रचार रहा. आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की साझा रैली कब और कैसे हो, इस पर मंथन हुआ. कांग्रेस की तरफ से सुझाव दिया गया कि पहले चरण के चुनाव से पहले जल्द से जल्द रैली कर ली जाए.

सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में हो सकती हैं दो रैलियां

इन रैलियों में राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं. समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव रहेंगे. तय हुआ कि एक रैली कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए आयोजित हो. ये भी कहा गया कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के लिए भी एक रैली तय हो. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, ये दो रैलियां सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें

सहारनपुर से इमरान मसूद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने न तो राहुल गांधी और न ही अखिलेश यादव के कार्यक्रम की डिमांड की है. वो चाहते हैं कि उनके लोकसभा क्षेत्र में प्रियंका गांधी का रोड शो हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देकर जेल जा चुके इमरान मसूद की कोशिश है कि उनके इलाके में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण न हो.

इकरा हसन ने की डिंपल-प्रियंका के साझा रोड शो की मांग

यही कोशिश कैराना से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही इकरा हसन की भी है. उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में डिंपल यादव और प्रियंका गांधी के साझा रोड शो की मांग की है. इकरा ने कैराना में सचिन पायलट के रोड शो की भी डिमांड की है.

इलाके में गूजर वोटरों की अच्छी संख्या है. इकरा के मुकाबले में बीजेपी के उम्मीदवार और वर्तमान सांसद प्रदीप चौधरी भी गूजर जाति के हैं. सपा ने राहुल गांधी की चुनावी सभा की मांग की है. आज हुई बैठक में अखिलेश यादव की तरफ से इस तरह का प्रस्ताव रखा गया.

समाजवादी पार्टी ने बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर में राहुल के कार्यक्रम की मांग की है. ये भी तय हुआ है कि पहले राउंड के चुनाव से पहले राहुल गांधी और अखिलेश यादव का एक साझा प्रेस कांफ्रेंस भी होगी. तारीख और समय पर फैसला मंगलवार को होगा. कांग्रेस ऑफिस में सपा के नेताओं संग बैठक तय की गई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button