मनोरंजन

Bade Miyan Chote Miyan actor Akshay Kumar Reveals On Salman Khan Show 10 Ka Dum What He Does When He Gets Drunk

Akshay Kumar: फिटनेस के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार ने एक बार सलमान खान के शो 10 का दम में खुलासा किया था कि वह कभी-कभी शराब पीते हैं. उन्होंने मजाक में कहा कि थोड़ी सी शराब से भी उन्हें अच्छा महसूस होता है. जबकि कई लोग शराब पीने के बाद गिरने लग जाते हैं, उन्होंने कहा कि वह नशे में खाना बनाना शुरू कर देते हैं. इस मजेदार कहानी को सुनकर शो पर मौजूद कैटरीना कैफ समेत सभी लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया था.

‘मैं इतनी सी वाइन पी लेता हूं’

अक्षय ने कहा, ‘मैं इतनी सी वाइन पी लेता हूं तो मुझे नशा हो जाता है’, इस पर सलमान ने कहा, ‘मुझे भी’. बड़े मियां छोटे मियां एक्टर ने आगे कहा, ‘नशे में लोग जल्दबाजी करते हैं, गाते हैं, गिर जाते हैं, गुस्सा हो जाते हैं, मैं खाना बनाना शुरू कर देता हूं. मैं अपनी औकात पे आ जाता हूं.’


अक्षय ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि, ‘उन्होंने एक्टर बनने से पहले शेफ के रूप में काम किया था’. अक्षय कुमार ने कहा- ‘ड्रिंक करने के बाद भी वह अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के लिए खाना बनाते हैं और वह यह ध्यान रखते हैं कि उनकी पत्नी वही खाएं जो वह बनाते हैं. एक्टर ने कहा, ‘मैं ट्विंकल के बगल में खड़ा होता हूं और उसे खाने के लिए कहता हूं. मैं परांठे बनाता हूं.’, इस पर सलमान ने दर्शकों से कहा, ‘अक्षय सच में अच्छा खाना बनाते हैं. वह तरह-तरह की डिश बनाते हैं.’

‘बड़े मियां छोटे मियां’ 10 अप्रैल को होगी रिलीज

बता दें कि अक्षय और सलमान साथ में ‘मुझसे शादी करोगी और जान-ए-मन जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं और दोनों एक्टर पर्दे के बाहर भी अच्छे दोस्त हैं. इस बीच, एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 10 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी.

 

यह भी पढ़ें:  स्ट्रगल के दिनों में दिव्यांका त्रिपाठी ने ऐसे काटे दिन, कभी बेचा गोल्ड तो कभी रद्दी के पैसों से चलाया घर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button