खेल
MI coach and captain Hardik were asked questions on Rohit’s captaincy, both of them remained silent. Sports Live | MI के कोच और कप्तान Hardik से पूछा Rohit की कप्तानी पर सवाल, दोनों ने साधी चुप्पी

कुछ महीने पहले हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन से पूर्व मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया और उसके कुछ समय बाद खबर आई कि इस बार रोहित शर्मा के बजाय हार्दिक पांड्या को 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते देखा जाएगा. अब सीजन के शुरू होने से कुछ ही दिन पहले टीम के हेड कोच मार्क बाउचर से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने का सवाल पूछा गया, लेकिन उन्होंने इस पर चुप्पी साधे रखी.