Shaitaan Box Office Day 11 ajay devgn and r madhavan starrer film second monday collection

Shaitaan Box Office Day 11: 8 मार्च को रिलीज हुई आर माधवन और अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ इन दिनों पर्दे पर छाई हुई है. पहले दिन से फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. काले जादू और वशीकरण पर बनी इस डरावनी फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म का भी ट्रीटमेंट लोगों को काफी इम्प्रेस कर रहा है. रविवार को भी अजय की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है. वहीं अब फिल्म ने 11वें दिन के शुरुआती आंकड़ें सामने आ गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म अपने मंडे टेस्ट में कितनी सफल हो पाई है…
100 करोड़ के क्लब में शामिल होते ही धड़ाम से गिरी ‘शैतान’
विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पिछले 10 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रविवार तक तो फिल्म ने शानदार बिजनेस किया. लेकिन सोमवार को फिल्म की कामई में भारी गिरावट देखने को मिला. 11वें दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ें सामन आए हैं, जिसमें फिल्म की रफ्तार धीमी होती हुई नजर आ रही है.
- फिल्म ने अपने रिलीज के 11वें दिन पर 1.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
- इसके बाद टोटल कलेक्शन 104.81 करोड़ हो गया है. बता दें कि 11वें दिन के फाइनल आंकड़े आने अभी बाकी हैं.
वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो इसने अब तक 145.00 करोड़ की शानदार कमाई कर डाली है. इन आंकड़ों को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि अजय देवगन और आर माधवन स्टारर की फिल्म दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है.
इन फिल्मों पर पड़ी भारी
बता दें कि ये मूवी साल 2023 में आई गुजराती वश का हिंदी रीमेक है. 60 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा और अदा शर्मा की बस्तर-द नक्सल स्टोरी पर भारी पड़ रही है.
कहानी
फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन के अलावा एक्ट्रेस ज्योतिका भी नजर आ रही हैं. फिल्म में एक ऐसे परिवार की कहानी दिखाई गई है जो बुरी शक्तियों वाले व्यक्ति के चपेट में आ जाता है. वो इंसान काले जादू से परिवार की बेटी को अपने वश में कर लेता है.