Nick Jonas Reaction On Priyanka Chopra Isha Ambani Holi Party Stunning look Said this

Priyanka Chopra Look: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंडिया में हैं. एक्ट्रेस अपनी लाडली मालती मैरी के साथ अपने देश लौटी हैं. प्रियंका चोपड़ा हाल ही में बुल्गरी के इवेंट में शामिल हुई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस को ईशा अंबानी की होली पार्टी में देखा गया. दोनों ही इवेंट में प्रियंका ने अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा. हर तरफ एक्ट्रेस के फैशन की तारीफ हुई. वहीं अब प्रियंका चोपड़ा के लविंग हसबैंड यानी निक जोनस भी अपनी बीवी की तारीफ की है.
प्रियंका की खूबसूरती पर फिदा हुए पति निक जोनस
निक जोनस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका चोपड़ा की ईशा अंबानी की होली पार्टी के लुक की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ निक ने लिखा – ‘क्या तुम मजाक कर रही है’. इसके साथ निक ने इमोजी भी शेयर किया. निक की इस पोस्ट से ये साफ पता लग रहा है कि वो अपनी बीवी की खूबसूरती पर दिल हार बैठे हैं. निक की निगाहें माने प्रियंका से हट ही नहीं रही होंगी.
प्रियंका की पोस्ट पर भी निक ने किया कमेंट
इतना ही नहीं निक जोनस प्रियंका की पोस्ट पर भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. दरअसल प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर होली पार्टी के लुक की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. सभी तस्वीरों में प्रियंका का काफी ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला है.
अब इतनी खूबसूरत लगने पर कोई भी उनकी तारीफ करने से कैसे रोक सकता है. ऐसे में प्रियंका के हसबैंड निक ने भी अपनी बीवी के लिए कमेंट किया. निक ने लिखा-‘ डियर गॉड’.
बुल्गरी इवेंट के लिए इंडिया आईं प्रियंका चोपड़ा
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद से ही पूरी तरह से पति निक जोनस के साथ लॉस एंजेलस में सेटल हो गई हैं. एक्ट्रेस सिर्फ अपने काम से ही इंडिया आती हैं. इस बार प्रियंका लग्जरी ब्रैंड बुल्गरी के इवेंट के लिए अपने देश लौटी हैं. प्रियंका बुल्गरी की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर में से एक हैं. ईशा अंबानी ने भी बुल्गरी के साथ मिलकर होली पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में प्रियंका के अलावा बॉलीवुड और भी कई सेलेब्स ने शिरकत की.
यह भी पढ़ें: Ed Sheeran ने Madhuri Dixit संग दिए ऐसे पोज, इन सेलेब्स संग भी हॉलीवुड सिंगर ने की खूब मस्ती