Meerut: 10 लाख में बेचे सिपाही भर्ती के पेपर, पैसे के बंटवारे में भिड़े… STF ने 6 आरोपियों को दबोचा | meerut stf arrested six accused in up constable recruitment paper leak case stwas


मेरठ STF की गिरफ्त में आरोपी.
यूपी पुलिस भर्ती में पेपर आउट करने वाले गिरोह के सदस्यों को मेरठ STF ने गिरफ्तार किया है. STF ने बुधवार को गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन सभी को मेरठ के कंकरखेड़ा थाने के नागलताशी से गिरफ्तार किया गया है. पेपर लीक करने के बाद पैसे के विवाद को सुलझाने के लिए ये 6 आरोपी एक जगह इक्कठा हुए थे, जिसकी सूचना किसी ने STF को दी. सूचना के बाद STF ने दबिश डाली और इन 6 लोगों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
मेरठ STF ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली कि यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में सेंधमारी कर नकल करने वाले कुछ लोग मेरठ के आसपास घूम रहे हैं. बुधवार को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों के होने की जानकारी मिली. सूचना पर हमारी टीम वहां पहुंची और जांच-पड़ताल की तो थाना क्षेत्र के नागलताशी में यह लोग मिले. मौके पर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से 18 फरवरी 2024 की दूसरी पाली की उत्तर कुंजी की उपयोग हुई गाइड भी मिली. सभी से पूछताछ की जा रही है.
8 से 10 लाख में बेच रहे थे पेपर
यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा 5 साल बाद हो रही थी. इसमें 45 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था. इन लोगों ने परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा कमाई करने का गोरखधंधा शुरू करने की सोची और धीरे-धीरे इसमें और लोग भी शामिल हो गए. बुधवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ में पता चला कि 8 से 10 लाख रुपए एक अभ्यर्थी से आरोपी उत्तर पुस्तिका देने के नाम के ले रहे थे.
इन आरोपी के नाम और पता कुछ इस प्रकार से हैं-
- बिट्टू सिंह बहादुर पुत्र दयाराम सिंह निवासी ग्राम अलीपुर थाना सरधना मेरठ
- साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शोभापुर नियर अंबेडकर पार्क थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ
- नवीन पुत्र सलेखचंद निवासी शोभापुर थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ
- रोहित कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी मकान संख्या 237 गोलाबड थाना टीपी नगर जनपद मेरठ
- दीपक पुत्र दिनेश निवासी दुपहिया रोड सनराइज कॉलोनी थाना कंकर खेड़ा जनपद मेरठ
- प्रवीण कुमार पुत्र ओमपाल सिंह निवासी 136 नगलाताशी थाना कंकर खेड़ा जनपद मेरठ
हरियाणा से चल रहा था पूरा गिरोह
STF एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि इनको उत्तर पूंजी देने वाला हरियाणा का रहने वाला है, जिसकी तलाश की जा रही है. पूछताछ में ये भी पता चला कि इस पूरे मामले में मेरठ के कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.