मनोरंजन

kareena kapoor saif ali khan son jeh ali khan makes face to paparazzi as they exit Jamnagar | जामनगर से निकलते हुए पैपराजी को देख जेह बाबा ने बनाए तेडे़-मेड़े मुंह, यूजर्स बोले

Jeh Ali Khan Make Faces: सैफ अली खान और करीना कपूर पूरे परिवार के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में शामिल होने के लिए जामनगर गए थे. जहां करीना के दोनों बेटों तैमूर और जेह ने खूब मस्ती की. अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन तीन दिन तक थे जो रविवार रात को खत्म हो गए हैं. अब सभी सितारे मुंबई वापस लौट रहे हैं. जामनगर ने निकलते हुए बेबो और सैफ के छोटे नवाब जेह बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेह पैपराजी को देखकर मुंह बनाते नजर आ रहे हैं.

जेह बाबा हर जगह मस्ती करते हुए नजर आ जाते हैं. जामनगर से निकलते हुए जहां तैमूर पापा सैफ के साथ नजर आए तो वहीं जेह ने मम्मा करीना का हाथ पकड़ा हुआ था. करीना और सैफ ने फैमिली के साथ पैपराजी को पोज दिए तो वहीं जेह बाबा उन्हें देखकर मुंह चिड़ाने लगे. जेह का मुंह बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया हो रहा है. लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.


लोगों ने किए कमेंट
जेह की वायरल वीडियो पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं. जेह की क्यूटनेस देखकर कोई भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पा रहा है. एक यूजर ने लिखा- जेह सोच रहा होगा- ये क्या नौटंकी है रोज-रोज. वहीं दूसरे ने लिखा- ये बहुत प्यारा है यार. एक ने लिखा- कुछ भी कहो जेह बहुत क्यूट लगता है.

फैमिली फोटो हुई वायरल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के फंक्शन से करीना कपूर ने एक फैमिली फोटो शेयर की थी. इस फोटो में जहां सैफ, बेबो और तैमूर पोज देते नजर आ रहे थे तो वहीं जेह मस्ती करते नजर आ रहे थे. ये फोटो भी खूब वायरल हुई थी.

करीना ने किया परफॉर्म
प्री-वेडिंग फंक्शन में दूसरे दिन पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने परफॉर्म किया था. उनके साथ स्टेज पर करीना कपूर ने भी डांस किया था. करीना और दिलजीत के डांस की वीडियो खूब वायरल हो रही है. करीना और दिलजीत फिल्म गुड न्यूज में साथ में काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre Wedding: नीता अंबानी ने ‘विश्वंभरी स्तुति’ पर दी मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस, अनंत-राधिका के लिए मांगा मां अंबे से आशीर्वाद



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button