BJP ने भोजपुरी स्टार्स पर जताया भरोसा; पहली लिस्ट में इन 4 सितारों को दिया टिकट, जानें कहां से लड़ेंगे चुनाव | BJP candidate list ticket 4 bhojpuri stars ravi kishan manoj tiwari dinesh lal yadav nirahua pawan singh elections 2024


बीजेपी ने भोजपुरी सिनेमा के 4 दिग्गजों पर भरोसा जताया है.
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 195 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इन 195 उम्मीदवारों में से 28 महिलाओं और 47 युवाओं को भी टिकट दिया गया है. साथ ही एक मुस्लिम को भी टिकट दिया गया है. बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्रियों के नाम कट गए तो कई नाम चौंकाने वाले भी रहे. फिलहाल केंद्र में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रही बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में एक साथ 4 भोजपुरी सितारों पर भरोसा जताया और उन्हें चुनावी समर में उतार दिया.
लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी तक चुनाव आयोग की ओर से ऐलान नहीं किया गया हो, लेकिन सभी राजनीतिक दलों की ओर से अपने-अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है. बीजेपी इस बार चुनाव में ‘एनडीए 400 के पार’ का नारा लगा रही है. ऐसे में इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी को पिछली बार की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करना होगा. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में फिल्मी सितारों के साथ-साथ युवाओं को खासा मौका दिया है.
4 सितारों में से अभी 3 लोकसभा सांसद
बीजेपी की ओर से शनिवार को जारी की गई 195 उम्मीदवारों की लिस्ट में चार भोजपुरी सितारे भी शामिल हैं. इसमें पवन सिंह के अलावा रवि किशन, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ भी शामिल हैं. खास बात यह है कि पवन सिंह को छोड़कर शेष तीनों भोजपुरी सितारे अभी बीजेपी के सांसद हैं. बीजेपी इन चारों सितारों को टिकट देकर युवाओं के बीच पैठ बनाते हुए इनकी लोकप्रियता को भी भुनाना चाहती है. इनमें से 2 उत्तर प्रदेश, एक दिल्ली और एक पश्चिम बंगाल से अपनी किस्मत आजमाएंगे. आइए, जानते हैं कि बीजेपी ने इन भोजपुरी सितारों को किन-किन सीटों से मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें
रवि किशनः गोरखपुर से फिर से बने उम्मीदवार
बीजेपी ने भोजपुरी सिनेमा के ‘अमिताभ बच्चन’ कहे जाने वाले रवि किशन शुक्ला को फिर से टिकट दिया है. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. रवि किशन एक बार फिर गोरखपुर सीट से बीजेपी के सांसद बनाए गए हैं.
मनोज तिवारीः दिल्ली में तीसरी बार लड़ेंगे चुनाव
भोजपुरी सिनेमा के एक और बड़े सितारे हैं मनोज तिवारी. अभिनेता और गायक मनोज तिवारी के बारे में कहा जा रहा था कि इस बार उन्हें बिहार से चुनाव लड़वाया जा सकता है. लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर उन्हें दिल्ली से ही टिकट दिया है. बीजेपी ने मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है. वह दिल्ली से पिछले 10 साल से लोकसभा सांसद हैं. मनोज ने 2014 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर पूर्वोत्तर दिल्ली सीट से जीत हासिल की थी और अब वह उत्तर पूर्वी दिल्ली से तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
दिनेश लाल निरहुआः उपचुनाव से पहुंचे संसद
रवि किशन और मनोज तिवारी की तरह भोजपुरी सिनेमा का एक और बड़ा नाम है दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ. बीजेपी ने लगातार तीसरी बार निरहुआ को संसदीय चुनाव के लिए टिकट दिया है. भोजपुरी जगत में बड़े चेहरे माने जाने वाले निरहुआ ने 2019 के आम चुनाव में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उनके सामने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे. चुनाव में निरहुआ को हार मिली और अखिलेश चुन लिए गए.
हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने आजमगढ़ सीट छोड़ दी. इस वजह से यहां पर उपचुनाव कराए गए. बीजेपी ने फिर निरहुआ को मैदान में उतारा. समाजवादी पार्टी ने यहां से अखिलेश के भाई धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा, लेकिन निरहुआ बाजी मार ले गए और चुनाव जीत गए.
पवन सिंहः बंगाल के आसनसोल से लड़ेंगे चुनाव
भोजपुरी सिनेमा की एक और मशहूर हस्ती हैं गायक और अभिनेता पवन सिंह. बिहार में पैदा हुए पवन सिंह पहली लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा है कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस इस बार फिर शत्रुध्न सिन्हा को यहां से उम्मीदवार बना सकती है. शत्रुध्न सिन्हा ने 2022 में आसनसोल में हुए उपचुनाव में बीजेपी को हराया था. बीजेपी ने 2014 और 2019 के चुनाव में यहां पर जीत हासिल की थी और वह फिर से यहां पर जीत हासिल करना चाहती है.