उत्तर प्रदेशभारत

IAS डॉ. बलकार सिंह ने आवास आयुक्त का संभाला पदभार, जल निगम के कर्मचरियों ने दी विदाई | lucknow IAS dr Balkar singh took charge as housing commissioner, jal nigam employees give farewell stwas

IAS डॉ. बलकार सिंह ने आवास आयुक्त का संभाला पदभार, जल निगम के कर्मचरियों ने दी विदाई

जल निगम कर्मचारियों ने IAS डॉ. बलकार सिंह को दी विदाई.

जल निगम ग्रामीण में निवर्तमान प्रबंध निदेशक डॉ. बलकार सिंह को जल निगम ग्रामीण के कर्मचारियों ने शुक्रवार को समारोहपूर्वक विदाई दी. डॉ. बलकार सिंह ने इसके बाद आवास आयुक्त के पद पर नवीन पदभार ग्रहण कर लिया. इसके साथ ही जल निगम ग्रामीण के नवागत प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर का कर्मचारियों ने स्वागत किया. डॉ. राजशेखर ने भी नवीन पद पर पदभार ग्रहण कर लिया. इस समारोह का आयोजन जल निगम के सभागार में किया गया.

2004 बैच के IAS डॉ. बलकार सिंह के पास MD जल निगम के साथ सचिव, नमामि गंगे, जल जीवन मिशन और निदेशक भूगर्भ जल विभाग का भी चार्ज था. उन्होंने यह सारे कार्यभार लगभग दो साल तक संभाले. अप्रैल 2022 में उन्होंने पदभार ग्रहण किया था. कर्मचारियों की ओर से दी गई विदाई पार्टी के बाद उन्होंने आवास विकास परिषद में बतौर आवास आयुक्त पदभार ग्रहण कर लिया है.

बलकार सिंह और राजशेखर एक ही बैच के IAS अधिकारी

डॉ. बलकार सिंह के कार्यकाल के दौरान जल निगम ग्रामीण ने ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था को सुधारण करने में जबरदस्त सफलता प्राप्त की. डॉ. बलकार सिंह के ही बैचमेट 2004 बैच के IAS डॉ. राजशेखर ने जल निगम ग्रामीण के प्रबंद निदेशक के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button