आगरा में बड़ा हादसा! चांदी की दुकान में रखे केमिकल में विस्फोट, 2 की मौत | up agra silver shop blast two dead one injured chemicals in huge amount stwss

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. चांदी की ढलाई वाली दुकान में ब्लास्ट होने के कारण यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि दुकान में भारी मात्रा में केमिकल भी रखा हुआ था. केमिकल के जलने से दो लोगों की मौत हो चुकी है वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि चांदी गलाते समय यह हादसा हुआ है. हादसे के समय दुकान में कर्मचारी काम रह रहे थे. घटना में दो चांदी कारीगरों की हुई है मौत हुई है. मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है और जांच की जा रही है.
डीसीपी सिटी ने बताया कि चांदी पॉलिश करने वाली दुकान में, भट्ठी टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ है. घटना होने के फौरन बाद घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने दो को मृत घोषित कर दिया वहीं एक का इलाज अभी भी जारी है. घटना नमक की मंडी सराफा बाजार में हुआ है.
दोनों मृतकों की हुई पहचान
पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कर ली है. दोनों आगरा के रहने वाले थे जिनका राम रवि और आकाश था. वहीं, मृतकों के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है और शव को शवगृह में रखा गया है.
घटना के बाद बाजारे में भारी भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को दुकान से बाहर निकाला. आस-पास के लोगों का कहना है कि ब्लास्ट बहुत तेज था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी थी.