खेल
India ने 434 रनों से इंग्लैंड को हराकर दर्ज की सबसे बड़ी जीत ,Ashwin ने वापसी कर निभाई एहम भूमिका !

<p>इंडिया ने राजकोट में तीसरा टेस्ट जीत 2-1 की बढ़त बना ली हैं और आश्विन ने अपनी शानदार वापसी कर टॉम हार्टले का भी विकेट चटकाया और इस विकेट के साथ ही अश्विन ने टेस्ट में 501 विकेट पुरे किये जहा वह अब महान गेंदबाज़ अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं</p>