deepika padukone to be presenter with hollywood stars in BAFTA Awards 2024 know where and when watch this show

BAFTA Awards 2024: दुनिया में कई सारे ऐसे अवॉर्ड्स हैं जहां फिल्मी सितारों को उनके काम के लिए सम्मान दिया जाता है. उनमें से एक ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) भी है जिसमें ब्रिटिश और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को सम्मान किया जाता है. इस अवॉर्ड शो को कई सारे हॉलीवुड स्टार प्रेजेंट करेंगे जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी शामिल होंगी. ये एक्ट्रेस के लिए बहुत बड़ी और सम्मान की बात है. अब ये अवॉर्ड 18 फरवरी की शाम 7 बजे लंदन में होगा लेकिन.
जिसका टेलीकास्ट भारत में 19 फरवरी की सुबह 12.30 बजे किया जाएगा. इसे आप लायंसगेट प्ले पर इसका सीधा प्रसारण होगा. बाफ्टा अवॉर्ड्स की दुनिया के शीर्ष चार फिल्म पुरस्कारों में गिनती होती है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल्स देते हैं.
बाफ्टा 2024 के प्रेजेंटर में दीपिका पादुकोण होंगी शामिल
साल 2024 की ब्रिटिश मूल के क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ को बेस्ट फिल्म, सिलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर और एमिली ब्लंट को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस समेत 13 नॉमिनेशन मिले हैं. इस अवॉर्ड शो की एक प्रेजेंटेटर की लिस्ट में डेविड बेकहम, दुआ लीपा, ह्यू ग्रांट, चिवेटेल एजियोफोर, इदरीस एल्बा, गिलियन एंडरसन, एंड्रयू स्कॉट और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिस्टोफर नोलन बेस्ट डायरेक्टर की रेस में पसंदीदा बताया जा रहा है. अगर रॉबर्ट डाउनी जूनियर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीतते हैं तो 31 साल बाद उन्हें दूसरा बाफ्टा अवॉर्ड मिलेगा. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरी फिल्मों में फ्रेंच कोर्टरूम ड्रामा एनाटॉमी ‘ऑफ ए फॉल’, ‘द होल्डओवर्स’ ब्रैडली कूपर की अहम भूमिका वाली लियोनार्ड बर्नस्टीन की बायोपिक मेस्ट्रो, ऑल ऑफ अस स्ट्रेंजर्स, ब्लै कॉमेडी थ्रिलर ‘साल्टबर्न’ और ‘बार्बी शामिल’ की गई हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दीपिका पादुकोण इंटरनेशनल स्टार हैं और उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. दीपिका की पिछली रिलीज फिल्म फाइटर थी जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर ली है. दीपिका के पास और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनके बारे में आधिकारिक खबर अभी आना बाकी है.
यह भी पढ़ें: फिल्मों के इन 8 सुपरस्टार की सादगी पर फिदा हैं फैन, शोहरत की चकाचौंध का नहीं है घमंड