उत्तर प्रदेशभारत

कानपुर: ‘तोड़ दूंगा हाथ पैर…’, छात्रा से छेड़खानी की, शिकायत पर पिता को धमकी | Kanpur news ITI student molestation Threat father to complaint-stwma

कानपुर: 'तोड़ दूंगा हाथ-पैर...', छात्रा से छेड़खानी की, शिकायत पर पिता को धमकी

सांकेतिक तस्वीर

कानपुर में शोहदों का आतंक कम होता नहीं दिख रहा है. इनमें पुलिस का खौफ भी नजर नहीं आ रहा है. शोहदों के डर से छात्राएं स्कूल जाने से डर रही हैं. ताजा मामला थाना सजेती इलाके का है. यहां एक आईटीआई छात्रा के साथ शोहदे ने कॉलेज जाते वक्त छेड़खानी कर दी. आरोपी छात्रा को खींचकर खेत में ले जाने लगा. छात्रा ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर डाली.

छात्रा के परिजनों ने जब आरोपी के पिता से शिकायत की तो उन्हें हाथ-पैर तोड़ देने की धमकी दी गई. छात्रा डर की वजह से कॉलेज नहीं जा पा रही है. छेड़खानी करने वाला आरोपी छात्रा के गांव का ही है. स्कूल जाते वक्त वह गांव से उसके साथ आता है. आरोपी युवक की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. वारदात के बाद से पीड़ित छात्रा दहशत में है.

छात्रा के गांव का युवक करता है छेडखानी

कानपुर के थाना सजेती इलाके के एक गांव की छात्रा आईटीआई कॉलेज में पढ़ने जाती है. उसके गांव का युवक उसके साथ छेड़खानी करता है. वह रोजाना उसके साथ गांव से कॉलेज तक जाता है. उसकी इस हरकत से छात्रा काफी परेशान रहती थी. वह बदमानी के डर की वजह से इसकी शिकायत भी नहीं करती थी. इसी बात से आरोपी युवक का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा था. आरोप है कि छात्रा कॉलेज पढ़ने जा रही थी.

ये भी पढ़ें

छात्रा को खींचकर ले जा रहा था खेत में

आरोपी युवक ने रेलवे स्टेशन के पास छात्रा से छेड़खानी की. वह उसे खींचकर खेत की ओर ले जाने लगा. छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी. छात्रा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए. लोगों को आता देख आरोपी युवक वहां से फरार हो गया. छात्रा ने घर जाकर अपने परिजनों से युवक की शिकायत की. छात्रा के परिजन आरोपी युवक के पिता राम प्रकाश के पास पहुंचे. उनसे शिकायत की गई तो राम प्रकाश ने मामला झूठा बताते हुए उन्हें हाथ-पैर तोड़ देने की धमकी दे दी. डर की वजह से वह वहां से आ गए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button