भारत

PM Narendra Modi on PV Narasimha Rao Chaudhary Charan Singh MS Swaminathan Bharat Ratna

Bharat Ratna: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और मशहूर वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद शुक्रवार (9 फरवरी) को इसका ऐलान किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर बताया कि तीनों लोगों को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है. पीएम ने इन तीनों ही लोगों के योगदान को भी याद किया है. 

पूर्व पीएम चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और एम एस स्वामीनाथन को ऐसे समय पर भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया गया है, जब कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भी सम्मानित किए जाने की जानकारी दी थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने तीनों ही लोगों के लिए भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का ऐलान करने के बाद क्या-क्या कहा है.  

‘लोकतंत्र के लिए चरण सिंह की प्रतिबद्धता प्रेरित करने वाली’

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण प्रेरित करने वाला है. पीएम ने कहा, ‘हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था.’

उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है.’ 

‘नरसिम्हा राव की दूरदर्शी नेतृत्व से भारत बना आर्थिक रूप से उन्नत’

पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने पर पीएम मोदी ने कहा, ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. एक प्रतिष्ठित विद्वान और राजनेता के रूप में, नरसिम्हा राव ने भारत की बड़े पैमाने पर सेवा की. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और कई वर्षों तक संसद और विधानसभा सदस्य के रूप में किए गए कामों के लिए भी उन्हें समान रूप से याद किया जाता है.’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘उनका दूरदर्शी नेतृत्व की वजह से भारत आर्थिक रूप से उन्नत बना, देश की समृद्धि और विकास के लिए एक ठोस नींव भी रखी गई.’ उन्होंने कहा, ‘नरसिम्हा राव का कार्यकाल उन महत्वपूर्ण कदमों के तौर पर भी याद किया जाता है, जिसमें भारत को ग्लोबल मार्केट के लिए खोला गया और आर्थिक विकास के एक नए युग का शुरुआत हुई. उन्होंने भारत की विदेश नीति, भाषा और शिक्षा क्षेत्र में भी योगदान दिया.’

‘स्वामीनाथन ने भारतीय कृषि सेक्टर को बनाया आधुनिक’

महान कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भी देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जा रहा है. इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत सरकार कृषि और किसानों के कल्याण में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित करना खुशी की बात है. उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारत को कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने की दिशा में सराहनीय प्रयास किए.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम डॉ स्वामीनाथन को उनके जरिए एक इंवेटर एवं मेंटर के तौर पर और छात्रों को रिसर्च के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किए गए कामों के लिए भी उनको याद करते हैं. स्वामीनाथन के दूरदर्शी नेतृत्व ने न केवल भारतीय कृषि सेक्टर को बदलने का काम किया, बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा और समृद्धि भी सुनिश्चित की है. वह एक ऐसे शख्स थे, जिन्हें मैं करीब से जानता था और उनके जरिए दिए गए इनपुट को हमेशा महत्व देता था.’

यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और स्वामीनाथन को भारत रत्न, PM मोदी ने किया ऐलान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button