Urvashi Rautela not given single hit charge fees 1 crore now romance with south superstar Nandamuri Balakrishna in nbk 109 in film
Urvashi Rautela Fees:बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बेहद खूबसूरत हैं. हालांकि उनका एक्टिंग करियर ऊंचाइयों को नहीं छू पाया है बावजूद इसके उर्वशी हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उर्वशी ने अब तक कोई हिट फिल्म नहीं दी है लेकिन उनके टशन में कोई कमी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फ्लॉप एक्ट्रेस होने के बावजूद वे करोड़ों में फीस वसूलती हैं. वहीं अब वे साउथ एक सुपरस्टार के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाती नजर आएंगीं.
प्रति मिनट के एक करोड़ चार्ज करती हैं उर्वशी रौतेला?
कुछ समय पहले कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एक्ट्रेस प्रति मिनट 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला के 72 मिलियन (7.20 करोड़) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनकी नेट वर्थ 550 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है. इतना ही नहीं उर्वसी फोर्ब्स टॉप 10 में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय भी हैं उर्वशी रौतेला. अब रिपोर्ट्स की मानें तो 29 साल की एक्ट्रेस 63 साल के साउथ सुपरस्टार की लीड हीरोइन बनने जा रही हैं
साउथ सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी उर्वशी
उर्वशी रौतेला नंदामुरी बालकृष्ण के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘एनबीके 109’ के लिए तैयारी कर रही हैं. एक्शन और स्टंट करने में महारत हासिल करने के लिए, उर्वशी रौतेला एमएमए आइकन कॉनर मैकग्रेगर से स्पेशल ट्रेनिंग भी ले रही हैं. बता दें कि कॉनर मैकग्रेगर एक फेमस मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट और प्रोफेशनल मुक्केबाज हैं.
मैकग्रेगर ने उर्वशी के बारे में कहा, “शाहरुख खान के बाद, एकमात्र बॉलीवुड फिल्म एक्टर जिसे मैं जानता हूं वह है उर्वशी रौतेला. उर्वशी बॉलीवुड की एक यंग सुपरस्टार हैं. वह एक अमेजिंग एक्ट्रेस हैं. वह इंडिया और मेरे लिए ब्यूटी का शाइनिंग एग्जाम्पल हैं. उनकी फिटनेस अमेजिंग है. “
उर्वशी रौतेला अपकमिंग फिल्में
उर्वशी रौतेला के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल एक्ट्रेस के पास कईं अपकमिंग प्रोजेक्ट हैं. उर्वशी जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ‘वेलकम 3’, बॉबी देओल, दुलकर सलमान, नंदामुरी बालकृष्ण के साथ ‘एनबीके109’ सनी देओल और संजय दत्त के साथ ‘बाप’ (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्सपेंडेबल्स का रीमेक), रणदीप हुडा के साथ ‘इंस्पेक्टर अविनाश 2’ और ‘ब्लैक रोज़’ जैसी अपकमिंग फिल्मों में नजर आएंगे. इनेके अलावा, उर्वशी रौतेला ‘जेएनयू’ नाम की एक बायोपिक में भी दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें: Flashback Friday: ‘बवंडर, टाइगर और भूकंप के खानदान से हैं रजनीकांत’, गोली मारकर सिगरेट और कोई जला भी नहीं सकता