4 साल पहले पिता को कुल्हाड़ी से काटा…जेल से आया था बाहर, अब मासूम को पटक पटक कर मार डाला | Gorakhpur- 19 month Child murdered, police arrested the accused-stwr


सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र स्थित मोहनाग गांव में पुरानी रंजिश के चलते 19 माह के मासूम को एक शख्स ने जमीन पर पटक कर मार डाला. मां की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक,मोहनाग गांव निवासी अनुज सहनी का 19 माह का बेटा आदर्श घर के बाहर खेल रहा था, तभी अशोक पटेल नामक व्यक्ति उधर से गुजरा. अचानक साइकिल से उतर कर बच्चे को थप्पड़ से मारने लगा. आसपास की महिलाएं दौड़कर उसको छुड़ाने का प्रयास करने लगीं, लेकिन वह सफल नहीं हुईं. बीचबचाव से वह और अधिक आक्रोशित हो गया और बच्चे का पैर पकड़कर जमीन पर पटकना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पिता का किया था मर्डर
बच्चे के पिता ने बताया कि अशोक काफी दिनों से रंजिश रखता है और हमेशा नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगा रहता था. जब वह मेरे दरवाजे के सामने से गुजर रहा था तो बच्चे को अकेला पाकर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया. बताते चलें कि चार वर्ष पूर्व उसने अपने पिता गुरुदीन पटेल की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. उस मामले में वह जेल में बंद था. अभी कुछ दिन पहले ही वह छूटकर आया था, लेकिन उसकी आदत में कोई सुधार नहीं हुआ.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी अशोक पटेल आए दिन ग्रामीणों व अन्य लोगों से किसी ने किसी बात पर विवाद करता रहता है. मासूम को मारने की घटना से गांव के लोगों में काफी नाराजगी है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के विषय में अन्य जानकारी हासिल की जा रही है. उसका आपराधिक इतिहास है. उसने अपने पिता की भी हत्या की थी. फिलहाल हत्या की धारा के अंतर्गत उसको गिरफ्तार कर लिया गया है.
इनपुट- सिंधु मिश्रा