मनोरंजन

salman khan met 9 years old child jaganbeer after 5 years declaring cancer free

Salman Khan Met Jaganbeer: सलमान खान ने 9 साल के बच्चे जगनबीर से मुलाकात की है. 9 बार कीम्योथैरेपी और चार बार रेडिएशन कराने के बाद जगनबीर आखिरकार कैंसर फ्री हो गए हैं. कैंसर से आजाद होने के बाद ये जगनबीर की अपने फेवरेट एक्टर सलमान से पहली मुलाकात है. हालांकि भाईजान 5 साल पहले तब भी जगनबीर से मिले थे जब उसे कैंसर होने का पता चला था.

साल 2018 में 4 साल के जगनबीर को कैंसर डायगनॉस हुआ था. एक बार कीमोथैरेपी कराने के बाद जगनबीर की आंखों की रोशनी भी चली गई थी. उस वक्त वे करीब बैठे सलमान खान को भी नहीं पहचान पाए थे. हालांकि बाद में उनके ब्रेसलेट पर उंगलियां फेरने के बाद उन्होंने भाईजान को पहचान लिया था. 

सलमान खान ने पूरा किया वादा
सलमान खान तब जगनबीर से आधे घंटे के लिए मिले थे और उन्होंने उससे वादा किया था अगर वे किसी चैम्पियन की तरह कैंसर का सामना करेंगे तो वे उनसे फिर मिलने आएंगे. अब जगनबीर पांच साल बाद 9 बार कीमोथैरेपी कराने के बाद कैंसर फ्री हो गए हैं और ऐसे में सलमान खान ने अपना वादा निभाते हुए एक बार फिर उनसे मुलाकात की है. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में सलमान खान अपने बांद्रा वाले घर पर जगनबीर से मिले थे.

3 साल की उम्र में डायग्नॉस हुआ ट्यूमर
जगनबीर की मां सुखबीर कौर की मानें तो 3 साल की उम्र में ही उनके बेटे के दिमाग में सिक्के जैसा कैंसर ट्यूमर का पता चला थी. डॉक्टर्स ने जगनबीर को दिल्ली या मुंबई जाकर कैंसर का इलाज कराने की सलाह दी थी. ऐसे में जगनबीर के पेरेंट्स को समझ नहीं आ रहा था कि वे अपने बेटे को उसकी बीमारी का कैसे बताएंगे. ऐसे में उन्होंने जगनबीर को सिर्फ इतना बताया था वे मुंबई जा रही हैं. मुंबई जाने की बात सुनकर जगनबीर ने ये मान लिया था कि वे सलमान खान से मिलने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस Pakistani एक्ट्रेस के इंडस्ट्री में नहीं है एक भी दोस्त, खुद बताई हैरान करने वाली वजह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button